दिल्ली। इटली के लेक कोमो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को शादी करेंगे। इसके लिए दीपिका-रणवीर शनिवार को ही रवाना हो गए। इस शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और कुछ नजदीकी लोग ही शामिल होंगे। वहीं, इटली में शादी की तैयारी शुरू हो गई है। इनके फैंस और दूसरे शादी की तैयारियों और समारोह स्थल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
इटली में दीपिका-रणवीर की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका-रणवीर की शादी लेक कोमो की खूबसूरत विला देल बालिबियानेलो में होगी। सोशल मीडिया पर कई इंस्टाग्राम हैंडलों ने उस होटल के आस-पास की तस्वीरें शेयर की हैं जहां दीपिका और रणवीर की शादी होनी हैं। दीपिका ने शादी के लिए मंगलसूत्र खरीद लिया है. दीपिका से जुड़े करीबी सोर्स के मुताबिक इस मंगलसूत्र की खास बात है कि इसमें सॉलिटेयर हीरा जड़ा हुआ है. इस मंगलसूत्र की कीमत लगभग 20 लाख रुपए है. इसके अलावा दीपिता की कुल ज्वैलरी की कीम लगभग एक करोड़ बताई जा रही है.
लेक कोमो फेवरिट वेडिंग डेस्टिनेशन
दरअसल, बॉलीवुड स्टारों के लिए लेक कोमो फेवरिट वेडिंग डेस्टिनेशन बन गया है। हाल में इस जगह की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें इस जगह पर शादी की तैयारियां दिखाई दे रही हैं। कोंकणी और सिंधी तौर-तरीकों से शादी होने के बाद दीपिका और रणवीर मुंबई-बेंगलुरु में रिसेप्शन का आयोजन करेंगे।
शादी बाद सिंबा के प्रमोशन होंगे बिजी
दीपिका अपनी शादी में लाल रंग के जोड़े में नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका कोंकणी रीति रिवाज वाली शादी में गोल्डन मेरीगोल्ड और ऑरेंज रंग के मिश्रण की साड़ी पहनेंगी जो कच्छे या धोती स्टाइल में पहनी जाएगी. जिसमें पल्लू को छोटा कर कमर पर अंदर डाला जाएगा. बताया जा रहा है कि शादी के तुरंत बाद ही रणवीर अपनी आने वाली फिल्म सिंबा के प्रमोशन में बिजी हो जाएंगे जबकि दीपिका ऐसिड अटैक में बचीं लक्ष्मी अग्रवाल की बायॉपिक के लिए तैयारियां शुरू कर देंगी।