बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त और फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने समय में लोगों के दिलों पर राज करते थे। कुछ विवादों की वजह से 21 साल से यह जोड़ी बिछड़ी हुई थी। एक बार फिर से करण जौहर निर्देशित फिल्म कलंक के जरिए संजय व माधुरी की जोड़ी बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही है।
‘कलंक’ की दिलचस्प बातें
इस फिल्म संजय, माधुरी के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा हैं। फिल्म कलंक 70 व 80 के दशक की फिल्मों की याद दिलाता है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि करण जौहर के पिता यश चौहर ने इस फिल्म को बनाने का फैसला 15 साल पहले ही लिया था और 15 साल बाद आखिरकार इस फिल्म में काम शुरू हो गया है। इस फिल्म को अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।
दरअसल, कलंक में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 21 साल बाद साथ नजर आने वाला है। दोनों ने आखिरी बार साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म महानता में नजर आए थे।
माधुरी पर संशय!
इस फिल्म के लिए पहले बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी को चुना गया था। लेकिन फरवरी में उनके निधन के बाद इस किरदार के लिए माधुरी दीक्षित को चुना गया। वहीं, फिर कहा जा रहा था कि माधुरी इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी।
क्योंकि एक समय में संजय दत्त और उनके प्यार के किस्से चर्चाओं में थे। लेकिन माधुरी ने हां कह दिया।
इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित माता-पिता के किरदार में नजर आएंगे। जबकि वरुण और आलिया सौतले भाइयों के किरदार में दिखेंगे।
ऐसे में फिल्म निर्माताओं को उम्मीद है कि दोनों स्टार को देखने के लिए दर्शक सिनेमा हॉल तक पहुंचेंगे। क्योंकि अर्से से लोगों ने दोनों को एक साथ नहीं देखा है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं, दोनों की जोड़ी की वजह फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।