/देवर ईशान का पीठ पर हाथ ले जाना भाभी मीरा राजपूत को नहीं आई पसंद, सरेआम झटक दिया
देवर ईशान का पीठ पर हाथ ले जाना भाभी मीरा राजपूत को नहीं आई पसंद

देवर ईशान का पीठ पर हाथ ले जाना भाभी मीरा राजपूत को नहीं आई पसंद, सरेआम झटक दिया

देवर ईशान का पीठ पर हाथ ले जाना भाभी मीरा राजपूत को नहीं आई पसंद

मुंबई। अपनी हालिया फिल्म में धड़क को लेकर ईशान खट्टर काफी चर्चा में थे। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसकी वजह से ईशान खट्टर फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार ईशान अपनी एक हरकत की वजह से चर्चा में हैं।

सरेआम हाथ झटक दिया

देवर ईशान का पीठ पर हाथ ले जाना भाभी मीरा राजपूत को नहीं आई पसंद

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ईशान और मीरा राजपूत अपनी गाड़ी की ओर आ रहे थे। लेकिन मीरा ने उनकी हरकत पर ऐसा रिएक्ट किया कि लोक अचंभित रह गए। पिछले दिनों मुंबई में आयोजित एक इवेंट में मीरा राजपूत अपने देवर ईशान खट्टर के साथ पहुंचे थे।

दोनों की तस्वीरें वायरल

देवर ईशान का पीठ पर हाथ ले जाना भाभी मीरा राजपूत को नहीं आई पसंद

इवेंट जब दोनों निकलकर अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे तो कैमरामैन ने दोनों को तस्वीर के लिए रोका। इसी दौरान ईशान ने मीरा के पीठ पर हाथ रख दिया। थोड़ी दूर आगे बढ़ने के बाद ईशान ने मीरा के पीठ पर हाथ रखने की कोशिश की तो मीरा राजपूत ने सरेआम हाथ झटक दिया। जिसके बाद उन्होंने मीरा के लिए अपनी गाड़ी का दरवाजा खोला और ये जोड़ी घर के लिए रवाना हो गई.ये लम्हा कैमरे में कैद हो गया और वायरल हो गया।


मीरा को नहीं आया पसंद

देवर ईशान का पीठ पर हाथ ले जाना भाभी मीरा राजपूत को नहीं आई पसंद

वहीं, जब मीरा राजपूत ने हाथ झटका तो थोड़ी देर के लिए ईशान भी भौचक रह गए। फोटो सेशन के बाद दोनों आगे बढ़ गए और मीरा को ले जाकर गाड़ी में बैठाया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मीरा को ईशान के इस तरह से हाथ रखना पसंद नहीं आया। इसी कारण उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया।