Video: जेडीयू नेता ने पटना में बार बालाओं के साथ छलकाया जाम

2
489
jdu leader nirbhay singh

Video: जेडीयू नेता ने पटना में बार बालाओं के साथ छलकाया जाम

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद कई ऐसी तस्वीरें सामने आ ही जाती हैं, जिससे पता चलता है कि सूबे में चोरी-छिपे सबकुछ हो रहा है. एक बार फिर ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है.

मजे की बात है कि शराब और शबाब का मजा ले रहा ये शख्स कोई और नहीं सत्ताधारी जेडीयू का नेता (jdu) है. बिहार में शराबबंदी लागू करने वाले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के ही नेता ने एक बार फिर अपनी करतूत से जेडीयू (jdu) और और सरकार की किरकिरी करा दी है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जेडीयू नेता निर्भय सिंह

राजधानी पटना के ग्रामीण इलाके के संपतचक प्रखंड प्रमुख पद पर काबिज बैरिया कर्णपुरा पंचायत समिति सदस्य उषा देवी के पति सह जेडीयू नेता निर्भय सिंह (jdu) इस वीडियो में शराबबंदी कानून का माखौल उड़ाता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘वृंदावन से सुदर्शन चक्र लेकर आया हूं बिहार, भगवान जब कहेंगे तो चला दूंगा’

वीडियो में शराब के साथ शबाब भी परोसे जा रहे हैं. जन प्रतिनिधि बार-बालाओं के ठुमको पर बेहद अश्लील ढंग से पेश आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ये सबकुछ पहली बार हुआ है…इससे पहले भी कई बार नेताओं ने जाम भी छलकाए हैं और अश्लीलता में शरीक भी हुए।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.