कांग्रेसियों ने उड़ाए छोले-भटूरे
दिल्ली। राहुल गांधी की किरकिरी कराने के लिए कांग्रेसी ही काफी हैं, बीजेपी वालों को मेहनत करने की जरुरत ही नहीं. दलितों पर उत्पीड़न के खिलाफ राजघाट पर राहुल गांधी का उपवास अब छोले-भटूरे की वजह से चर्चा में है.
एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो कांग्रेस के लिए मजाक की वजह बन गई.
इसमें कांग्रेसी नेता अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ छोले भटूरे खाते दिख रहे हैं.
जबकि मेज पर अजय माकन और बाकी कांग्रेस नेता हैं.
बीजेपी ने हरीश खुराना ने किया ट्वीट
बीजेपी नेता रहे मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना ने कांग्रेस नेताओं की फोटो ट्विटर पर शेयर कर तंज कसा.
उन्होंने कहा कि ‘वहां हमारे कांग्रेस के नेता लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है
और खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले-भटूरे के मजे ले रहे हैं. सही बेवकूफ बनाते हैं’.
खुराना ने दावा किया कि ये फोटो आज का ही है.
हां, मैंने खाए छोले-भटूरे
अब कांग्रेसी नेता सफाई दे रहे हैं. अरविंदर लवली ने कहा कि ये तस्वीर अनशन से काफी पहले नाश्ते की है.
उपवास सांकेतिक था और हम सुबह में क्या कर रहे थे और क्या नहीं, उससे किसी और क्या मतलब है?’
उन्होंने कहा कि असल मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है.
‘तीन घंटे भी बिना ‘खाए’ नहीं रह सकते’
सबकुछ दिल्ली में हो रहा हो तो मनोज तिवारी कहां पीछे रहते उन्होंने भी कांग्रेस पर तंज कसा. मनोज ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस नेता तीन घंटे भी बिना ‘खाए’ नहीं रह सकते हैं.
Comments