आईपीएल 2018 के किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मोहाली में मैच खेला गया। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बैट्समैन केएल राहुल ने कमाल कर दिया है।
उनकी तूफानी पारी के कारण पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराया है।
वहीं, केएल राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज अर्द्ध शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
केएल राहुल की आंधी
इस मैच में केएल राहुल ने 14 गेंद पर ही 51 रन ठोक दिए। ये आईपीएल का सबसे तेज फिफ्टी है।
वहीं, लोकेश राहुल को इस तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है।
राहुल के तूफानी पारी के बदौलत ही किंग्स इलेवन पंजाब ने चार विकेट खोकर 18.5 ओवर में 167 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
आसानी से लक्ष्य हासिल
दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवा कर 166 रन बनाए।
वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब ने राहुल और करुण नायर ने शुरुआत में 50 रन ठोक दिए,
जिसकी वजह पंजाब को लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
हालांकि केएल राहुल ने आईपीएल मैच में जरूर सबसे तेज अर्धशतक लगाए हो, लेकिन टी-20 मैच में क्रिस गेल और युवराज सिंह के नाम 12 गेंद में ही अर्द्ध शतक जड़ने का रिकॉर्ड है, जिसे राहुल नहीं तोड़ पाए।