CCPA की बैठक में फैसला, 1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट

0
59
budget 2019

CCPA की बैठक में फैसला, 1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट

नई दिल्ली: CCPA की बैठक में फैसला लिया गया है कि 1 फरवरी को अंतरिम बजट (budget 2019) पेश किया जाएगा। साथ ही ये भी तय किया गया है कि इस बार का बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा।

1 फरवरी को अंतरिम बजट (budget 2019)

नरेन्द्र मोदी कार्यकाल के आखिरी बजट को लेकर उम्मीद यही है कि ये बजट आम आदमी के लिए लुभावना होगा। अंतरिम बजट (interim budget 2019) में सरकार बचत सीमा बढ़ाने, हाउसिंग लोन पर ब्याज में छूट और पेंशनर्स के लिए टैक्स लाभ दे सकती है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ही पेश करेंगे बजट

चूंकि इस बार लोकसभा चुनाव होने हैं,,,इसलिए परंपरा के मुताबिक वित्त मंत्री अंतरिम बजट ही पेश करेंगे। इसमें अगली सरकार के बनने और पूरा बजट पेश होने तक के लिए खर्चों का अनुमान और कुछ लुभावनी घोषणाएं शामिल हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: नए साल के मौके पर लोगों को बड़ी राहत, 33 सामानों पर GST कम

ये भी पढ़ें: साल 2030 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की होगी इंडियन इकॉनोमी

उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि सरकार इस बार भी टैक्स पेयर्स को लेकर थोड़ा उदारवादी रवैया अख्तियार कर सकती है। सवर्णों को 10 फीसदी के आरक्षण के फैसले के बाद ये साफ दिख रहा है कि मोदी सरकार ने अब तक के अछूते मुद्दों की ओर कुछ बेहतर सोचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.