चीन। दुनिया को कोरोना वायरस (Coronavirus China) में डूबोने वाला चीन मानने को तैयार नहीं है. अब भी चीन के लोग जिंदा जानवरों को खा रहे हैं. हालांकि चीन सरकार ने जिंदा जानवरों की बिक्री पर बैन लगाया है लेकिन चीनी नागरिक इसे खाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं.
Coronavirus China: अब तस्करी
वुहान शहर से शरू हुए कोरोना वायरस (Coronavirus China) के महासंकट से दुनिया की तीन अरब आबादी जूझ रही है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5 लाख पार कर गई और 23 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. पैंगोलिन से चमगादड़ के रास्ते इंसान में फैले इस वायरस के महामारी का रूप लेने के बाद भी चीनी लोग इसके स्वाद ले रहे हैं.
चीन में अब ऑनलाइन तस्करी
चीन (Coronavirus China) ने देश में जिंदा जानवरों की बिक्री पर रोक भले ही लगा दी हो लेकिन अब ऑनलाइन इसकी खरीदारी कर रहे हैं. यही नहीं चीन सरकार ने अब अपने डॉक्टरों को सलाह दी है कि वे जंगली जानवरों के विभिन्न हिस्सों का इस्तेमाल कर बनाई गई परंपरागत दवा को कोरोना के मरीजों को दें. ये दवा भालू के पित्त से बनी है. चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन ने गंभीर रूप से बीमा मरीजों को यह दवा देने की सिफारिश की है. चीन के इस कदम की दुनिया भर में आलोचना हो रही है.
वुहान मार्केट में छापेमारी
दरअसल चीन में जिंदा जानवरों को खाने और दवाओं को बनाने में हजारों सालों (Coronavirus China) से इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसी वजह से दुनियाभर से सांप, कछुए, भालू और जिंदा जानवरों की चीन में तस्करी भी होती है. कोरोना वायरस फैलने के बाद चीनी प्रशासन ने वुहान के मार्केट में छापा मारा था और 40 हजार जानवरों को पकड़ा गया था. इसमें सांप, कुत्ते, खरगोश, घड़ियाल, गधे और कई दूसरे जानवर शामिल थे. चीन में यह मान्यता है कि धरती पर जानवर इंसान के लिए जिंदा है न कि उनके साथ रहने के लिए.
1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज में मिडिल क्लास के लिए कुछ भी नहीं
खुलने लगी चीन की पोल-पट्टी, वुहान में जमा कर रखे थे 1,500 से ज्यादा वायरस स्ट्रेन
Covid-19: वुहान से बिजिंग नहीं पहुंचने वाला कोरोना, कहीं साजिश तो नहीं?
दुनिया में 22,000 से ज्यादा की मौत, इटली की राह पर स्पेन, खतरे में अमेरिका
लॉकडाउन में घर से निकलेंगे तो रोना होगा या कोरोना होगा
सेक्सी लुक से कोरोना को भगा रहीं शर्लिन चोपड़ा, फैंस के उड़े होश
Comments