/‘चाय’ और ‘चौकीदार’ के बाद ‘डंडा’ बनेगा मुसीबत? संसद से लेकर कोकराझार तक संग्राम
danda attack pm narendra modi once again slams rahul gandhi over danda remark

‘चाय’ और ‘चौकीदार’ के बाद ‘डंडा’ बनेगा मुसीबत? संसद से लेकर कोकराझार तक संग्राम

दिल्ली। राहुल गांधी का डंडा वाला बयान (Danda Attack) लगता नहीं की आसानी से पीछा छोड़ने वाला है. 2014 के चुनाव में चाय वाले बयान को जिस तरह बीजेपी नेताओं ने पकड़ा था. 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी का ‘चौकीदार चोर हैं’ कैंपेन फेल हो चुका है. लगता वैसे ही डंडा वाले बयान को बीजेपी नेता भुनाने की कोशिश में हैं. संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का डंडे वाला बयान फिर चर्चा में आ गया. तो वही प्रधानमंत्री ने कोकराझार की अपनी सभा में डंडा का नाम लेकर तंज कसा.

Danda Attack पर बवाल

प्रश्नकाल में चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और कांग्रेस के बीच डंडा वाले बयान पर (Danda Attack) बवाल हुआ. फिर दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर बदसलूकी का आरोप भी लगाया. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के बयान पर शुक्रवार को संसद में हंगामा हो गया. हाथापाई तक की नौबत आ गई. संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक सवाल का जवाब देते समय केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने उनके डंडे वाले बयान का जिक्र कर दिया था.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बना ट्रस्ट, जानिए…किनके कंधों पर जिम्मेदारी

विरोध जताने तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर केंद्रीय मंत्री के पास पहुंच गए. फिर हंगामा हो गया. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद पर हमले की कोशिश का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी से माफी की मांग की. आरोप पर राहुल गांधी ने भी पलटवार किया. राहुल गांधी ने कहा कि हमला कांग्रेस सांसद टैगोर ने नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के सांसदों ने उनपर किया था. यहां राहुल गांधी ने संसद में डॉक्टर हर्षवर्धन के बयान (Danda Attack) को सुनियोजित के साथ-साथ असंसदीय भी करार दिया.

कोकराझार तक पहुंचा ‘डंडा’

वहीं, असम के कोकराझार में प्रधानमंत्री ने एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के डंडे वाले बयान पर पलटवार किया. मोदी ने कहा कि ‘कुछ नेता उन्हें डंडे मारने (Danda Attack) की बात करते हैं. लेकिन देश की माताओं बहनों के आशीर्वाद से मैं बच जाऊंगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज आप इतनी बड़ी तादाद में जब आशीर्वाद देने आए हैं तो मेरा विश्वास और बढ़ गया है. जिस मोदी को इतनी बड़ी मात्रा में माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उस पर कितने ही डंडे गिर जाएं, उसको कुछ नहीं हो सकता’.

कोरोना से चीन की सड़कों पर कौवों की तरह मर रहे लोग, नाक-मुंह ढंकनेवाला मास्क के लिए मारामारी

राहुल ने क्या कहा था?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक रैली के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि ‘ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे (Danda Attack) , इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना देश आगे नहीं पढ़ सकता’. राहुल गांधी बेरोजगारी के मसले पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे.