मुंबई। आईपीएल-11 के ओपनिंग मैच में ही ब्रावो ने कमाल दिखा दिया। 30 गेंदों में 68 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस से जीत छीन ली. दो साल के बैन के बाद पिच पर लौटी चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीत हासिल की।
मुंबई से छीनी जीत
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था।
चेन्नई ने इसे एक गेंद रहते ही हासिल कर लिया।
सीएसके के 118 रन पर 8 विकेट
जीत के हीरो रहे 30 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेलने वाले ब्रावो और चोटिल केदार जाधव (24)।
एक समय चेन्नई की हार तय लग रही थी, लेकिन ब्रावो ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया.
जीत नहीं दिला पाए पंड्या और मारकंडे के 3-3 विकेट
आखिर में ब्रावो ने आतिशी पारी खेल टीम को जिताने की कोशिशें की जिसे जाधव ने अंजाम दिया।
ब्रावो को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया. मुंबई के लिए आईपीएल डेब्यू कर रहे लेग
स्पिनर मयंक मार्कंडे और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए.
धोनी ने जीता था टॉस
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।