/अंदाज-ए-लालू: वह मुर्दा समझ रहे हैं, उन्हें कहो मैं मरा नहीं हूं
lalu

अंदाज-ए-लालू: वह मुर्दा समझ रहे हैं, उन्हें कहो मैं मरा नहीं हूं

अंदाज-ए-लालू: वह मुर्दा समझ रहे हैं, उन्हें कहो मैं मरा नहीं हूं

पटना. चर्चित चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने सोमवार को बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में उन लोगों को सचेत किया, जो लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं. लालू (Lalu) ने कहा कि जो लोग मुझको मुर्दा समझ रहे हैं, उन्हें कहो कि अभी वे मरे नहीं हैं.

लालू ने अपने ट्विटर हैंडल से शायराना अंदाज में टवीट कर लिखा कि अभी गनीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं हूं, वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं.

रांची जेल में सजा काट रहे लालू

गौरतलब है कि चारा घोटाले के कई मामले में लालू रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं. फिलहाल अपनी बीमारी को लेकर वे रांची स्थित रिम्स में भर्ती हैं.

लालू के बिना आसान नहीं महागठबंधन में सीट बंटवारा

बिहार में महागठबंधन के नेता लोकसभा में सीट बंटवारे को लेकर लगातार लालू प्रसाद से मिलने रांची पहुंच रहे हैं. कहा जा रहा है कि बिना लालू की हरी झंडी के महागठबंधन में सीट बंटवारा आसान नहीं है.

ये भी पढ़े-  लालू की लाडली बोली- पापा के ‘हनुमान’ का हाथ काट देना चाहती थी

गौरतलब है कि लालू ट्विटर के माध्यम से विरोधियों पर निशाना साधते रहते हैं. इस बार उन्होंने इशारो-इशारों में एनडीए नेताओं पर हमला बोला है.