/गेल के सिक्सर धुन पर नाचे युवी, सिक्योरिटी टाइट करते दिखा ये जवान
गेल के सिक्सर धुन पर नाचे युवी

गेल के सिक्सर धुन पर नाचे युवी, सिक्योरिटी टाइट करते दिखा ये जवान

क्रिस गेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हैदराबाद को रौंद दिया है। उसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोग उबल पड़े हैं। गेल ने 103 रनों की गर्दा पारी खेली है। इस दौरान वे दनदनाते हुए 11 छक्के भी जड़े हैं।

गेल के सिक्सर धुन पर नाचे युवी

गेल के सिक्सर धुन पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी युवराज सिंह भी बाउंड्री लाइन के बाहर डांस करते हुए दिखे। गेल की इस पारी के दौरान पूरा मैच का माहौल गेलमय हो गया था।

 

जवान ने टाइट की सिक्योरिटी

वहीं, पारी खत्म होने के बाद गेल के फैंस सोशल मीडिया पर भी उबल पड़े लोग तरह-तरह की तस्वीर व जोक्स शेयर कर मजे ले रहे हैं। साथ ही विरोधी खिलाड़ियों को डरा भी रहे हैं। ट्विटर पर एक श्रेयांस नाम के यूजर ने तस्वीर शेयर की है। जिसमें पंजाब पुलिस का जवान दिख रहा है। उसकी तस्वीर शेयर कर लिखा है कि मैदान के बाहर सिक्यूरिटी टाइट करता जवान।

वहीं, एक यूजर ने सनराइजर्स टीम व गेल की तस्वीर को शेयर किया है। जिस पर कैप्शन लिखा है कि वी आर द बेस्ट बॉलिंग लाइनअप, फिर से बोलो।

एक और यूजर ने गेल की फनी तस्वीर शेयर कर लिखा है कि मैं हंसूंगा और तुम रोएगा।

सर रविंद्र जडेजा नाम के यूजर ने बाहुबली फिल्म की एक तस्वीर साझा कर लिखा है कि गेल की पारी के बाद का रिएक्शन।