‘टीवी की नागिन’ का टॉपलेस अवतार, समंदर किनारे चिल कर रहीं मौनी

3
727
mouni roy bikini photos actress enjoying in maldives photos viral on internet

मुंबई। मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बॉलीवु़ड एक्ट्रेस के तौर जो मुकाम हासिल किया है वो किसी के लिए इंस्पायरिंग हो सकता है. इस तरह की कामयाबी हासिल करना हर एक्ट्रेस का सपना होता है. मौनी रॉय के खाते कई बड़ी फिल्में आई है, जिसमें उन्होंने अपने रोल को बखूबी निभाया है.

mouni roy bikini photos actress enjoying in maldives photos viral on internet

Grammy Awards: प्रियंका ने अपने ड्रेस पर आए कमेंट के बाद कुछ ‘अच्छा’ लिखा

Mouni Roy इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. फिल्मों से इतर इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रखा है. दरअसल मौनी रॉय के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो पानी के किनारे बैठी खूबसूरत नजारों का आनंद ले रही हैं.

mouni roy bikini photos actress enjoying in maldives photos viral on internet

प्रियंका चोपड़ा की ये अजीबोगरीब ड्रेस देखकर आप भी कहेंगे, कहां मिलता है सब?

Mouni Roy की ये फोटो उनके मालदीव वेकेशन की है, जिसने सबका ध्यान खूब खींचा है. इन फोटोज में मौनी रॉय का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. इन फोटो को उनके फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं.

mouni roy bikini photos actress enjoying in maldives photos viral on internet

पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में होंठ लाली पर हाय-हाय

मौनी रॉय समंदर की लहरों के बीच चिल कर रही है और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं. स्विमिंग पूल में मौनी रॉय बलून में बैठी हुई हैं. नीले पानी के बीच मौनी की ये फोटो काफी वायरल भी हो रही है. फैन्स भी मौनी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. मौनी रॉय मालदीव में रेड कलर की मोनोकनी पहनी हुई हैं.

mouni roy bikini photos actress enjoying in maldives photos viral on internet

लोपामुद्रा राउत का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार, वेकेशन्स की तस्वीरें वायरल

Mouni Roy के इन फोटो को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस इन दिनों मालदीव की छुट्टियां बिता रही है. अपनी एक फोटो में मौनी रॉय व्हाइट शर्ट में नजर आ रही हैं. जिसमें उनका स्टाइल काफी लाजवाब लग रहा है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘यह जरूरी है’.

mouni roy bikini photos actress enjoying in maldives photos viral on internet

मलाइका अरोड़ा के इन फोटोज को देख कर आपका दिन बन जाएगा, फिर आप भी कहेंगे…

इसके अलावा Mouni Roy ने मालदीव से जुड़ी अपनी और भी कई फोटो सोशल मीडिया पर फोस्ट की हैं, जो खूब सुर्खियां बटोर रही है. मौनी रॉय की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद साल 2019 में उनकी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ और ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ रिलीज हुई थी.

mouni roy bikini photos actress enjoying in maldives photos viral on internet

2020 में Mouni Roy ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मुगल’ में भी नजर आएंगी. फिल्मों में एंट्री से पहल मौनी रॉय ने टीवी की दुनिया में भी अपने किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. चाहे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ हो या ‘देवो के देव महादेव’. हर सीरियल में मौनी रॉय ने अपना किरदार बखूबी निभाया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘नागिन’ सीरियल में भी अपने किरदार से खूब धमाल मचाया था.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.