दिल्ली। Corona Virus अब भारत में भी दस्तक दे रहा है. कोच्चि, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद जैसे शहरों में चीन आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. देश के 14 एयरपोर्ट अलर्ट पर हैं. सैकड़ों की जांच के बाद 11 लोगों को अस्पताल में रखा गया है. चीन के बाद सिंगापुर में भी कोरोना वायरस का मामला सामने आया है.
Corona Virus के लक्षण वाले 11 मरीज
कोरोना वायरस के लक्षण वाले सबसे ज्यादा 7 मरीज केरल में हैं. 2 मुंबई और हैदराबाद, बेंगलुरू में एक-एक मरीज हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये लोग Corona Virus के चपेट में हैं. इसके अलावा 100 से ज्यादा लोगों पर उनके घर पर ही नजर रखी जा रही है. केरल में 80, मुंबई में 3 के अलावा कोलकाता और दिल्ली में कुछ लोगों पर नजर रखी जा रही है. दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल और एम्स में इस वायरस के संदिग्धों की जांच के लिए अलग से स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं.
चीन में फैले कोरोना वायरस से भारत के हवाई अड्डों पर अलर्ट, क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव
Comments