/चीन से भारत पहुंचा कोरोना वायरस?, 20 हजार की जांच, 11 अस्पताल में, 100 पर पैनी नजर
around 100 people are under watch due to alert of corona virus

चीन से भारत पहुंचा कोरोना वायरस?, 20 हजार की जांच, 11 अस्पताल में, 100 पर पैनी नजर

दिल्ली। Corona Virus अब भारत में भी दस्तक दे रहा है. कोच्चि, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद जैसे शहरों में चीन आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. देश के 14 एयरपोर्ट अलर्ट पर हैं. सैकड़ों की जांच के बाद 11 लोगों को अस्पताल में रखा गया है. चीन के बाद सिंगापुर में भी कोरोना वायरस का मामला सामने आया है.

Corona Virus के लक्षण वाले 11 मरीज

कोरोना वायरस के लक्षण वाले सबसे ज्यादा 7 मरीज केरल में हैं. 2 मुंबई और हैदराबाद, बेंगलुरू में एक-एक मरीज हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये लोग Corona Virus के चपेट में हैं. इसके अलावा 100 से ज्यादा लोगों पर उनके घर पर ही नजर रखी जा रही है. केरल में 80, मुंबई में 3 के अलावा कोलकाता और दिल्ली में कुछ लोगों पर नजर रखी जा रही है. दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल और एम्स में इस वायरस के संदिग्धों की जांच के लिए अलग से स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं.

चीन में फैले कोरोना वायरस से भारत के हवाई अड्डों पर अलर्ट, क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव

एयर इंडिया और इंडिगो ने Corona Virus के खतरे को देखते हुए चीन से आनेवाले यात्रियों के टिकट कैंसिलेशन और टिकट बदलने की स्थित में फीस माफ कर दी है. यह सुविधा अगले एक महीने तक उपलब्ध रहेगी.

Corona पर भारत सरकार की पैनी नजर

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक अलग-अलग देशों से आ रहे 96 विमानों के यात्रियों की जांच की गई है. इसमें सवार सभी 20 हजार यात्री कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित पाए गए. कोरोना वायर से चीन में कई लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन स्थिति पर लगातार अपडेट ले रहे हैं.

कोरोना वायरस से क्या होता है?

Corona Virus विषाणुओं का एक ग्रुप है, जो सामान्य जुकाम से लेकर श्वास तंत्र की गंभीर समस्या तक पैदा कर सकता है. चीन में जिस वायरस से संक्रमित होकर लोगों की जान जा रही है, वह इससे अलग किस्म का है और इसे पहले कभी नहीं देखा गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति में बुखार, सांस लेने में तकलीफ, हांफना जैसे लक्षण नजर आते हैं. Corona Virus का कोई विशेष इलाज नहीं ढूंढा जा सका है. इस विषाणु से होने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन का भी ईजाद नहीं हुआ है. इसलिए भारत इसके फैलने से बचाव की पूरी तैयारी में जुटा है.