दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आजकल मीडिया को हाथ जोड़कर प्रणाम करते कुछ ज्यादा ही दिख रहे हैं. मंच से मीडिया वालों को नसीहतें भी देते हैं. दरअसल जेडीयू के अंदर नागरिकता कानून को लेकर चल रहे घमासान का असर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पड़ता दिख रहा है.
Nitish Kumar कलह की कवरेज से नाराज?
पार्टी के भीतर हो रहे कलह से वे इन दिनों नाराज नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने मीडिया से अपनी पार्टी के नेता पवन वर्मा के एक पत्र को मिले कवरेज पर नाराजगी जताई. अपने (Nitish Kumar) संबोधन के दौरान वे मंच पर कई बार मीडिया के लोगों को प्रणाम करते दिखे.
लड़की के चमगादड़ खाने से दुनिया में फैला जानलेवा कोरोना वायरस!
नीतीश कुमार ने कर्पूरी जयंती पर अपनी पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित बैठक में पहले पिछले वर्गों के लोगों के लिए शरू की गई योजनाओं के बारे में बात की. इसके बाद उन्होंने (Nitish Kumar) मीडिया के लोगों की तरफ हाथ जोड़कर कहा कि ‘कुछ तो अपने राज्य के बारे में सोचिए भाई लोग पत्रकार बंधु बिहार में क्या-क्या होता है, क्या-क्या असर होता है’. नीतीश कुमार की शिकायत है कि मीडिया उनकी पार्टी के अंदर की बातों को बढ़ा-चढ़ा कर बता रही है.
पवन वर्मा को नीतीश की खरी-खरी
मीडिया से नीतीश कुमार की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि उनकी सरकार के काम-काज को जनता को ठीक से नहीं बताया जा रहा है. पिछले कुछ हफ्तों से वे (Nitish Kumar) राज्य में जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर थे लेकिन अखबारों में उसे उचित जगह नहीं मिलती है. नीतीश ने कहा कि ‘उनकी सरकार ने पिछड़ों और दलितों के लिए बहुत काम किया है’.
चीन से भारत पहुंचा कोरोना वायरस?, 20 हजार की जांच, 11 अस्पताल में, 100 पर पैनी नजर
पवन वर्मा से जुड़े सवाल पर शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि ‘इसको पत्र कहते हैं? कोई आदमी पार्टी में रहता है, पत्र लिखता है और पत्र देता है, तब ना उसका जवाब होता है. इसे पत्र कहते हैं? ईमेल पर भेज दीजिए कुछ और प्रेस में जारी कर दीजिए’.
चीन में फैले कोरोना वायरस से भारत के हवाई अड्डों पर अलर्ट, क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव
Comments