दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए कहीं से अच्छी खबरें नहीं आ रही है. पहले महाराष्ट्र में जीतने के बावजूद सत्ता हाथ में नहीं आई. फिर झारखंड की सरकार हाथ से निकल गई. खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव हार गए. अब महाराष्ट्र के जिला परिषद चुनाव में झटका लगा है. अब सबकी नजरें दिल्ली विधानसभा चुनाव पर टिकी है.
RSS के गढ़ नागपुर में हारी BJP
महाराष्ट्र के 6 जिला परिषद चुनावों में BJP को कारारा झटका लगा है. 6 में से 4 जिला परिषद चुनावों में एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन (महाविकास अघाड़ी) को जीत मिली है. बीजेपी ने धुले जिला परिषद चुनाव जीता है. वहीं अकोला में प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी ने तीसरी बार सत्ता हासिल की है.
Happy Birthday PM Modi: नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ‘मोदी कुर्ता’ की कहानी
नागपुर, अकोला, धुले, नंदुरबार, पालघर और वाशिम में मंगलवार को जिला परिषद चुनाव के लिए वोट डाले गए थे. जिसके नतीजे बुधवार को घोषित किए गए.
‘ऑपरेशन लोटस’ लॉन्च? मुश्किल में राजस्थान, एमपी, कर्नाटक, गुजरात और बंगाल
सबसे चौंकाने वाली बात है कि BJP ने नागपुर जिला परिषद चुनाव हार गई, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गढ़ माना जाता है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गांव धपेवाडा में भी बीजेपी को मात मिली है. साथ ही पालघर जिला परिषद भी बीजेपी हाथ से निकल गई.
देवेंद्र फडणवीस के लिए झटका
2019 विधानसभा चुनाव में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन शिवसेना से मतभेद के कारण दोनों की सरकार नहीं बन पाई. इसके बाद उद्धव ठाकरे की अगुआई में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने गठबंधन में सरकार बनाई. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए जिला परिषद के नतीजे किसी झटके से कम नहीं है.
नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू: बचपन में लोटा से कैसे कपड़ा प्रेस करते थे पीएम मोदी?
महाराष्ट्र में जिस तरह से सियासी हालात बदल रहे हैं उसे BJP ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा. बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस ने कारारा हमला बोला.
‘ओ खादेरन की मदर, जानत बाड़ू, मेहरारू के मूंछ काहे ना होला और मर्द…
कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक ने ट्वीट कर लिखा कि ‘नागपुर जिले में आरएसएस का मुख्यालय है और यहां जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस को जीत मिली है’. कांग्रेस नेता के मुताबिक ‘लोगों ने BJP को नकार दिया है. बेहतरी के लिये लोगों का मूड बदल रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद सबकी नजरें जिला परिषद चुनावों पर थी. क्या जिला परिषद चुनावों में ग्रामीण जनता महाविकास अघाड़ी का साथ देगी, यह सवाल बना हुआ है’.
अघाड़ी को 6 में से 4 पर जीत
महाराष्ट्र जिला परिषद चुनावों को लेकर BJP के लगभग सभी नेता ये कह रहे थे कि आने वाले चुनाव में जनता तीनों दलों को सबक सिखाएगी. लेकिन बुधवार को आए नतीजों में महाविकास अघाड़ी का जादू चल गया. ग्रामीण जनता को शरद पवार का दिखाया हुआ फॉर्मूला पसंद आया. महाविकास अघाड़ी को 6 में से 4 जिला परिषद में जीत मिली है. वहीं BJP को दोनों गढ़ों नागपुर और पालघर में हार मिली.