दिल्ली। कोरोना (Chinese Virus) के आगे दुनिया बेबस है. मरने वालों की तादाद 22 हजार 165 हो गई है. जबकि 4 लाख 91 हजार 204 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आलम ये है कि एक डेटा आता है थोड़ी देर बाद दूसरा अपडेट आ जाता है. मगर किसी में भी दुनिया के अच्छी खबर नहीं होती है. अब तो हालत ये है कि लोग इसके दवा की नहीं, बल्कि छुआछूत से बचने के नए-नए नुस्खे सुझाने लगे हैं. कई जगहों पर लोग अंधविश्वास में चक्कर में फंसे हैं.
Chinese Virus: भारत में 16 की मौत
भारत में ताजा अपडेट के मुताबिक कोरोना से (Chinese Virus) 16 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्सपर्ट की राय है कि आने वाले कुछ दिनों में मरनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ेगी. यानी कोरोना पीड़ितों की तादाद में भारी इजाफा होगा. आने वाला एक-दो सप्ताह भारत पर काफी भारी गुजरने वाला है. कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मामले तो बढ़ रहे हैं, मगर सरकार को हालात पर काबू पाने में मदद जरूर मिल रही है. अब तक 654 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिनमें 43 विदेशी हैं.
स्पेन बन रहा नया कोरोना सेंटर
दुनिया में इटली के बाद अब स्पेन कोरोना सेंटर (Chinese Virus) बन कर उभरा है. यहां पिछले 24 घंटे में 655 लोगों की मौत हुई है. अब तक 4 हजार 89 लोगों ने जान गंवाई. कोरोना पॉजिटिव मामले में 19 फीसदी का इजाफा हुआ. कुल 56 हजार 188 लोग कोरोना से जूझ रहे हैं. स्पेन में 11 अप्रैल तक लॉकडाउन है. मगर हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी की कोरोना संक्रमित हैं.
चीन से ज्यादा इटली को नुकसान
कोरोना की शुरुआती मार झेल चुका चीन में कुल 81 हजार 285 पॉजिटिव मामले आए हैं. यहां पर 3 हजार 287 लोगों की मौत हुई. हालांकि दुनिया के कई हिस्से में चीन के डेटा पर शंका जाहिर किया गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 74 हजार 51 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना (Chinese Virus) से सबसे ज्यादा खराब हालत इटली की है, यहां मरने वालों की संख्या 7 हजार 503 हो गई है. जबकि कोरोना पॉजिटिव 74 हजार 386 है. ठीक होने की संख्या काफी कम है. अब तक सिर्फ 9 हजार 362 लोग ही ठीक हो पाए.
कोरोना के आगे अमेरिका बेबस
महाशक्ति अमेरिका कोरोना (Chinese Virus) के आगे बेबस नजर आ रहा है. यहां मौत का आंकड़ा 1 हजार 41 पहुंच चुका है. 68 हजार 481 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि सिर्फ 46 लोग ही ठीक हो पाए हैं. 24 घंटे गुलजार रहने वाला न्यूयॉर्क शहर अब मरघट जैसा नजर आ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो अमेरिका अगला इटली बनने के कागार पर है.
कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, सऊदी से लौटे थे बुजुर्ग, बढ़ रहा मामला
क्या कोरोना वायरस चीन में लाएगा लोकतंत्र? 8-8 घंटे लगानी पड़ रही लाइन
कोरोना से अगाह करने वाले डॉक्टर की हुई मौत, अब तक 563 की गई जान
कोरोना से चीन की सड़कों पर कौवों की तरह मर रहे लोग, मास्क के लिए मारामारी
विदेश से लौटे बेटे से मां को हुआ था कोरोना, दिल्ली में पहली और देश में दूसरी मौत
Janta Curfew के दिन ममता सरकार स्कूलों में आलू-चावल क्यों बंटवा रही?
Bihar: बढ़ने वाली है मुश्किलें, 5000 बिहारियों को लेकर मुंबई से पहुंच रही ट्रेन
Comments