/कॉमेडी की कड़ाही में सुनील-शिल्पा की कैमिस्ट्री, कपिल को देंगे टक्कर
सुनील-शिल्पा की कैमिस्ट्री

कॉमेडी की कड़ाही में सुनील-शिल्पा की कैमिस्ट्री, कपिल को देंगे टक्कर

सुनील-शिल्पा की कैमिस्ट्री

‘द कपिल शर्मा शो’ की दमदार जोड़ी अब अलग-अलग नज़र आएगी। निजी विवाद के चलते अलग हुए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर फिर एक साथ स्टेज शेयर करते शायद ही दिख पाएं।

‘फैमिली टाइम विद कपिल’ के लिए लोगों को प्रेरित करते कपिल शर्मा सोनी टेलिविजन पर गुदगुदी करनी शुरू कर चुके हैं…

सुनील-शिल्पा की कैमिस्ट्री

कपिल के इसी अट्टहास को टक्कर देने सुनील ग्रोवर भी नया शो लाने की तैयारी में हैं.

इस बार वो बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे के साथ नजर आएंगे….