/Corona virus से बच के! हाथ मिलाना भी खतरनाक, अब तक 80 की गई जान
corona virus alert advisory releases even hadshake also dangerous death toll 80

Corona virus से बच के! हाथ मिलाना भी खतरनाक, अब तक 80 की गई जान

दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोराना (Corona Virus) का कहर अब दुनियाभर के देशों में अपनी दस्तक देने लगा है. भारत में भी दो मामले सामने आए हैं.

बिहार के छपरा में एक छात्रा और राजस्थान के जयपुर में एक छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये दोनों ही हाल ही में चीन से लौटे थे और इनके अंदर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए. ऐसे में अगर इससे बचना है तो थोड़ी-थोड़ी देर पर हाथ धोते रहें. नाक-मुंह छूने और दूसरों से हाथ मिलाने के बाद भी हाथ धोना इससे बचाव के लिए जरूरी है.

Corona से बचाव कैसे?

Corona virus सी-फूड से जुड़ा है। इस वायरस की शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत से हुई। वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से ही Corona virus फैलना शुरू हुआ। कोरोना वायरस ना केवल इंसानों बल्कि पशुओं को भी शिकार बना रहा है।

लड़की के चमगादड़ खाने से दुनिया में फैला जानलेवा कोरोना वायरस!

इससे सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द, नाक बहना, खांसी, गले में खराश, अस्थमा, थकान, फेफड़ों में सूजन, बुखार भी होता है। इसका बुखार तुरंत निमोनिया में बदल सकता है और किडनी को प्रभावित कर सकता है।

चीन से भारत पहुंचा कोरोना वायरस?, 20 हजार की जांच, 11 अस्पताल में

Corona virus की मेडिकल साइंस में कोई वैक्सीन नहीं है। फिलहाल लक्षणों के आधार पर Corona virus का इलाज हो रहा है। इसका वैक्सीन तैयार करने पर भी काम जारी है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सीफूड से परहेज रखें। साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें और बाहर से आने या कुछ भी खाने से पहले हाथ साफ करें।

कहां-कहां फैला Corona?

Corona virus ने पूरी दुनिया को सतर्क कर दिया है। अभी तक थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, सिंगापुर, मलेशिया, फ्रांस, जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, वियतनाम और नेपाल में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कई देशों ने चीन से अपने नागरिकों को वापस बुला लिया है। भारत ने भी चीन से भारतीय छात्रों को वुहान छोड़ने की इजाजत देने को कहा है।

चीन में फैले कोरोना वायरस से भारत के हवाई अड्डों पर अलर्ट, क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव

दरअसल वुहान शहर में Corona virus के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। इस वायरस से अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 2 हजार से ज्यादा लोग गंभीर रुप से इस Corona virus की चपेट में हैं। दुनियाभर के देशों को चीन से आने वाले अपने नागरिकों को लेकर डर सता रहा है। यही वजह है कि चीन से आने वाली उड़ानों पर खास नजर रखी जा रही है। संक्रमित और संभावित मरीजों को लिए हॉस्पिटल में अलग से देख-रेख की व्यवस्था की गई है।

देश में क्या हैं इंतजाम?

चीन में पनपे Corona virus की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। 7 एयरपोर्ट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही हैं। बुखार, सर्दी-जुकाम होने पर यात्रियों को चिकित्सा सेन्टर ले जाया जा रहा है। ये वो एयरपोर्ट हैं जहां चीन या हॉन्गकॉन्ग से यात्री सीधे आते हैं।

12 एयरपोर्ट्स जहां अप्रत्यक्ष रूप से चीन, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर जैसे देशों से यात्री आते हैं वहां इसके जागरूकता से संबंधित पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं। चीन या हॉन्गकॉन्ग से उड़ान भरने वाली भारतीय एयरलाइन्स के फ्लाइट्स के अंदर भी जानकारी दी जा रही है। यात्रियों से अपील की जा रही है कि तबियत खराब होने या असहज महसूस करने पर तुरंत सूचित करें।

कितने छात्र चीन में फंसे?

चीन की Huwei यूनिवर्सिटी में 300 भारतीय छात्र फंसें हैं। इन फंसे छात्रों में 100 छात्र सिर्फ गुजरात के हैं। ये सभी मेडिकल के अलग-अलग कोर्सेस की पढ़ाई कर रहे हैं। एंबेसी से मदद मांगे जाने के बाद चीन में भारतीय एम्बेसी ने हॉटलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर मदद के लिए अबतक 600 से ज्यादा कॉल्स आ चुके हैं।

वडोदरा की श्रेया जैमन भी वुहान में फंसी हैं और मदद की अपील कर रही हैं। श्रेया ने बताया कि यूनिवर्सिटी की तरफ से अब तक सिर्फ मास्क प्रोवाइड कराए गए हैं। उन्हें कोई और सहायता नहीं मिल रही। उनके पिता शशि कुमार जैमन ने ट्वीट कर सीएम विजय रुपाणी से मदद मांगी है।
@JaimanShashi