दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोराना (Corona Virus) का कहर अब दुनियाभर के देशों में अपनी दस्तक देने लगा है. भारत में भी दो मामले सामने आए हैं.
बिहार के छपरा में एक छात्रा और राजस्थान के जयपुर में एक छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये दोनों ही हाल ही में चीन से लौटे थे और इनके अंदर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए. ऐसे में अगर इससे बचना है तो थोड़ी-थोड़ी देर पर हाथ धोते रहें. नाक-मुंह छूने और दूसरों से हाथ मिलाने के बाद भी हाथ धोना इससे बचाव के लिए जरूरी है.
Corona से बचाव कैसे?
Corona virus सी-फूड से जुड़ा है। इस वायरस की शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत से हुई। वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से ही Corona virus फैलना शुरू हुआ। कोरोना वायरस ना केवल इंसानों बल्कि पशुओं को भी शिकार बना रहा है।
लड़की के चमगादड़ खाने से दुनिया में फैला जानलेवा कोरोना वायरस!
इससे सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द, नाक बहना, खांसी, गले में खराश, अस्थमा, थकान, फेफड़ों में सूजन, बुखार भी होता है। इसका बुखार तुरंत निमोनिया में बदल सकता है और किडनी को प्रभावित कर सकता है।
चीन से भारत पहुंचा कोरोना वायरस?, 20 हजार की जांच, 11 अस्पताल में
Corona virus की मेडिकल साइंस में कोई वैक्सीन नहीं है। फिलहाल लक्षणों के आधार पर Corona virus का इलाज हो रहा है। इसका वैक्सीन तैयार करने पर भी काम जारी है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सीफूड से परहेज रखें। साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें और बाहर से आने या कुछ भी खाने से पहले हाथ साफ करें।
कहां-कहां फैला Corona?
Corona virus ने पूरी दुनिया को सतर्क कर दिया है। अभी तक थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, सिंगापुर, मलेशिया, फ्रांस, जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, वियतनाम और नेपाल में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कई देशों ने चीन से अपने नागरिकों को वापस बुला लिया है। भारत ने भी चीन से भारतीय छात्रों को वुहान छोड़ने की इजाजत देने को कहा है।
चीन में फैले कोरोना वायरस से भारत के हवाई अड्डों पर अलर्ट, क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव
Comments