/10-15 तरह की गेंद फेंकता है ये गेंदबाज, 7.2 करोड़ में किंग्स इलेवन ने पंजाब ने खरीदा था

10-15 तरह की गेंद फेंकता है ये गेंदबाज, 7.2 करोड़ में किंग्स इलेवन ने पंजाब ने खरीदा था

ipl ipl 2018 andrew tye punjab indore australia cricketer rajsthan

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एक ओर जहां कोलकाता के बल्लेबाज छक्कों की बारिश कर रहे थे तो दूसरी ओर पंजाब का एक

गेंदबाज ऐसा भी था जो विकेट पर विकेट ले रहा था।

जी हां, बात हो रही है ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय की जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ चार विकेट झटके।

इंदौर की पिच पर टाय ने 4 ओवर में 41 रन जरूर दिए लेकिन उन्होंने केकेआर के टॉप चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया।

टाय ने सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों को आउट किया।

इन चारों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 157 रन बनाए जिसमें 10 छक्के शामिल थे।

अगर टाय इन्हें आउट नहीं करते तो कोलकाता के खिलाफ पंजाब की हालत और भी दयनीय होती।

आईपीएल में टॉप पर टाय के रिकॉर्ड्स


दरअसल, एंड्रयू टाय ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट झटके थे।

वो लगातार दो मैचों में चार विकेट लेने वाले आईपीएल के सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं।

छह साल बाद किसी गेंदबाज ने आईपीएल में लगातार दो मैचों में चार विकेट लिए हैं।

इससे पहले 2009 में शादाब जकाती और 2012 में मुनाफ पटेल ने ये कारनामा किया है।

टाय लगातार दो मैच में चार विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज हैं।

एंड्रयू को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.20 करोड़ में खरीदा है।

टाय के पास कई तरह की गेंद डालने का हुनर है।

एंड्रयू के मुताबिक वो 10 से 15 तरह की गेंद डाल सकते हैं।

जिस वजह से उन्हें खेलना बहुत मुश्किल रहता है।

पहले बनाते थे लकड़ी का फ्लोर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्रयू टाय क्रिकेटर से पहले लकड़ी के फ्लोर बनाने वाले थे।

लेकिन अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने बतौर टी-20 स्पेशलिस्ट दुनिया में अपना नाम किया और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी जगह मिली।

पिछले सीजन में टाय गुजरात लायंस के लिए खेले थे और उन्होंने छह मैच में 12 विकेट लिए थे।

हालांकि कंधे चोट के चलते वो बाहर हो गए थे।