गुजरात में BJP की सेंचुरी, पीएम मोदी ने कहा- Thanks
जसदण (गुजरात). भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सौराष्ट्र क्षेत्र की जसदण सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को हराकर गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में सीटों का शतक (100 सीटें) पूरा कर लिया. नतीजे की घोषणा रविवार को हुई. भाजपा (BJP)उम्मीदवार कुंवरजी बावलिया के लिए जीत महज एक औपचारिकता थी. उन्होंने यह सीट बरकरार रखी है, वह 2017 में बतौर कांग्रेस उम्मीदवार यहां से जीते थे.
बावलिया के कांग्रेस से इस्तीफे के कारण यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी, जिसके लिए मतदान 20 दिसंबर को हुआ था. बावलिया ने कांग्रेस के अवसर नाकिया को करीब 20 हजार वोटों से हराया है, जो कि किसी समय उनके प्रचार प्रबंधक रहे थे.
नाक की लड़ाई
बावलिया ने नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं दिए जाने पर कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था. नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट मंत्री की सुविधाएं मिलती हैं. वहीं सत्तारूढ़ भाजपा ने उनके पार्टी में शामिल होने के घंटों बाद ही उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया था. जसदण चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए नाक की लड़ाई बन गई थी, विशेषकर सत्तारूढ़ पार्टी के लिए, जिसने हाल ही में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में मुंह की खाई है.
2014 का प्रदर्शन दोहराएंगे
रविवार को उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बावलिया, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू वाघानी ने इसे 2019 लोकसभा चुनाव के लिए एक अच्छी खबर बताई है. रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस का सौराष्ट्र क्षेत्र में जमीनी आधार बढ़ना एक मिथक साबित हुआ है. भाजपा अभी भी गुजरात के लोगों के दिलों में है और हम राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर 2014 का प्रदर्शन दोहराएंगे.
ये भी पढ़ें- अमित शाह के इस फैसले के बाद बिहार में BJP के 5 सांसदों का टिकट कटना तय
प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने भी जसदण उपचुनाव पर ट्वीट कर भाजपा की विकास की राजनीति में विश्वास जताने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया. वहीं, राज्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर सीट को जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उपचुनाव के नतीजे लोगों के मूड को आवश्यक रूप से प्रदर्शित नहीं करते.
https://youtu.be/no8CAjOhpKM











Comments