पटना। चुनावी रणनीतिकार और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता प्रशांत किशोर और पवन को वर्मा को आखिरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर का रास्ता दिखा ही दिया. वैसे इसकी शुरुआत तीन महीने पहले हो गई थी जब दोनों नेताओं ने एनआरसी और सीएए को लेकर सवाल उठाना शुरू किया था.
JDU की कामयाबी से मिली शोहरत
2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार (JDU) को जबर्दस्त कामयाबी मिली. इस जीत के पीछे रणनीतिकार कहे जाने वाले पीके उर्फ प्रशांत किशोर का दिमाग माना जाता है. 2014 में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए ने कांग्रेस को बुरी तरह हराया था जबकि एक साल बाद ही बिहार में नीतीश के नेतृत्व में महागठबंधन ने एनडीए को मात दे दी. इसके पीछे प्रशांत किशोर की रणनीति मानी जाती है.
क्या वाकई अमित शाह की सिफारिश पर नीतीश ने प्रशांत को जेडीयू में शामिल किया?
कहा जाता है कि 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी, 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में (JDU) नीतीश कुमार, 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव में अमरिंदर सिंह और 2019 आंध्र प्रदेश चुनाव में जगन मोहन रेड्डी को जीत दिलाने में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की अहम भूमिका रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव: अगर प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव साथ आ गए तो?
जबकि 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर कांग्रेस की रणनीति बना रहे थे मगर प्रदेश नेताओं से अनबन की वजह से उन्हें बीच में ही पूरा प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा और यूपी में कांग्रेस बुरी तरह हार गई.
मीडिया वालों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने मंच से क्यों जोड़े बार-बार हाथ?
रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल प्रशांत किशोर 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल और 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के लिए काम कर रहे हैं.
प्रशांत किशोर की निजी जिंदगी
राजनीति की रणनीति बनाने वाले इस माहिर खिलाड़ी जन्म 1977 में हुआ था. प्रशांत किशोर का पैतृक गांव कोनार बिहार के बक्सर जिले में है. वो अफ्रीका से संयुक्त राष्ट्र (UN) की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे. प्रशांत किशोर की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उनके पिता बिहार सरकार में डॉक्टर थे और मां हाउस वाइफ. प्रशांत की पत्नी जाह्नवी दास असम के गुवाहाटी में डॉक्टर हैं. प्रशांत और जाह्नवी का एक बेटा है. ज्यादातर समय प्रशांत किशोर दिल्ली में रहते हैं.
चुनावी रणनीति के माहिर खिलाड़ी
मोदी के शो चाय पे चर्चा, 3डी रैली, रन फॉर यूनिटी, मंथन के पीछे भी प्रशांत किशोर ही थे. वो इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-pac) नाम की संस्था चलाते हैं जो लीडरशिप, सियासी रणनीति, मैसेज कैंपेन और भाषणों की ब्रांडिंग करता है.
बिहार की पॉलिटिक्स में प्रशांत किशोर इतना अहम क्यों? कोई कुछ क्यों नहीं बोलता?
Comments