/JNU में छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश कौन? फोटो में दिख रही लड़की
jnu student union and abvp members clash in university campus

JNU में छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश कौन? फोटो में दिख रही लड़की

दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) सबकुछ हो रहा है, मगर जिसके लिए उसका नाम है अब वो नहीं हो रहा यानी पढ़ाई. गोली, बंदूक और बम चलना बाकी रह गया है. अगर दिल्ली का डर नहीं रहता तो शायद वो भी हो जाता. जो आम तौर पर राज्यों के राजधानी के नामचीन विश्वविद्यालयों और छात्रावासों में होता है.

JNU कैंपस में गुंडागर्दी

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1213850414258380807?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1213850414258380807&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fabvp-violence-jnu-beating-students-sabarmati-hostels-pelting-stones-1-1152062.html

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस (JNU) में छात्रों के बीच जमकर लाठी, डंडे और पत्थर चले. हमलावर चेहरे पर नकाब लगाकर आए थे. इन हमलावरों में एक लड़की भी दिख रही है जो अपना चेहरा शॉल से ढंकी हुई है. इनके सामने जो भी आया वो लहूलुहान हो गया. 2 दर्जन से ज्यादा छात्र अस्पताल में भर्ती है. ये हिंसक झड़प JNU टीचर्स एसोसिएशन की पब्लिक मीटिंग के दौरान हुई. JNU स्टूडेंट यूनियन का कहना है कि ABVP के लोगों ने हमला किया. इस हमले में JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आइसी घोष भी जख्मी है. खून से लथपथ आइसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि ABVP का कहना है कि लेफ्ट से जुड़े छात्रों ने ही JNU स्टूडेंट्स पर हमला किया है, जिसमें ABVP के कई छात्र जख्मी हैं. यानी लेफ्ट और ABVP एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं.

लव-जेहाद पर फिल्म दिखाने का JNU में विरोध, हिंसक झड़प के बाद थाने पहुंचा…

3 साल बाद कन्हैया के खिलाफ चार्चशीट दायर, बोले JNSU के पूर्व अध्यक्ष- थैंक्स…

JNUSU अध्यक्ष लहूलुहान

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) स्टूडेंट यूनियन ने दावा किया है कि ‘मास्क पहने हुए ABVP के सदस्य कैंपस में लाठी, रॉड और हथौड़े लेकर घूम रहे थे. उन्होंने ईंट फेंका, हॉस्टलों में घुसकर छात्रों को पीटा’. छात्रों के साथ-साथ कई टीचरों को भी पीटा गया है. JNUSU का दावा है कि ‘उनके अध्यक्ष आइसी घोष पर जानलेवा हमला किया गया. उनके सिर से खून बह रहा था. हमलावरों ने गर्ल्स हॉस्टलों तक को नहीं बख्शा’.

ABVP का लेफ्ट पर आरोप

https://twitter.com/ABVPVoice/status/1213845205289451526?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmetro%2Fdelhi%2Fother-news%2Fjnu-students-union-and-abvp-members-clash-on-university-campus-both-held-each-other-responsible%2Farticleshow%2F73111822.cms

दूसरी तरफ ABVP का दावा है कि ‘लेफ्ट से छात्र संगठनों SFI, AISA और DSF से जुड़े छात्रों ने उनके सदस्यों को बुरी तरह पीटा. इस हमले में 25 छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. 11 छात्रों के बारे में पता ही नहीं चल रहा है कि वे कहां हैं’. इनका कहना है कि ‘छात्रावासों में लेफ्ट के गुंडों ने तोड़फोड़ की है, ABVP के सदस्यों पर हमले किए हैं’. ABVP ने भी हमले में जख्मी ABVP से जुड़े छात्रों की तस्वीर ट्वीट की है.

JNU में पुलिस की एंट्री

पूरे मामले पर JNU प्रशासन का कहना है कि ‘रविवार को लाठियों से लैस नकाबपोश अराजक तत्वों ने कैंपस (JNU) में उत्पात मचाया. संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया और लोगों पर हमले किए. इसके बाद लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखने के लिए पुलिस को बुलानी पड़ी’. जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने बयान जारी कर कहा कि ‘पूरे JNU समुदाय के लिए एक अर्जेंट मैसेज है कि कैंपस में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ चुकी है. JNU प्रशासन ने व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस को बुलाया है. ये वक्त शांत और सतर्क बने रहने का है. अराजक तत्वों से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं’.