दिल्ली। 14 अप्रैल के बाद भी (Lockdown) स्कूल-कॉलेज खुलेंगे या नहीं. इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है. मगर बहुत से लोगों की जुबान पर सिर्फ यही सवाल है. केंद्र सरकार अभी खुलकर कुछ नहीं कह रही है. ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहते हैं, फैसला केंद्र पर छोड़ा है.
Lockdown के बाद भी बंद रहेंगे?
Lockdown को लेकर सब कह रहे हैं कि जो होगा सिलसिलेवार तरीके से होगा. इन सबके बीच कोरोना वायरस को लेकर बने केंद्रीय मंत्रियों के समूह ने अहम सिफारिश की है. GoM चाहता है कि चाहे लॉकडाउन आगे बढ़े या न बढ़े पर 15 मई तक देश के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखे जाएं. साथ ही सभी तरह की सामूहिक धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहे. इस दौरान मॉल भी बंद रखे जाएं.
GoM ने की अहम सिफारिश
कोरोना वायरस और Lockdown को लेकर बने केंद्रीय मंत्रियों की समूह का कमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं. GoM ने तय किया है कि वर्तमान Lockdown खत्म होने के बाद भी धर्मस्थलों, शॉपिंग मॉल्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को कम से कम अगले चार सप्ताह तक खुलने ना दिया जाए. सरकार सोच रही है कि गर्मी की छुट्टियों के चलते स्कूल और कॉलेज वैसे ही बंद रहेंगे. कोरोना इंफेक्शन रोकने के लिए सभी धार्मिक संगठनों की गतिविधियों पर 15 मई तक रोक लगाए रखने की सिफारिश की गई है. पूरे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम फैसला लेंगे.
ड्रोन्स से मॉनिटरिंग की सिफारिश
केंद्रीय मंत्रियों की समूह के जिम्मे कोरोना और Lockdown से जुड़ी सभी अपडेट्स और हालात देखकर पीएम मोदी को बताना है. इस वजह से Lockdown के दौरान GoM का रोल बेहद अहम हो जाता है. GoM ने सभी तरह के पब्लिक प्लेसेज जैसे धार्मिक स्थलों और मॉल्स को सर्विलांस ड्रोन्स के जरिए मॉनिटरिंग की सिफारिश की है. ये सिफारिश तबलीगी जमात प्रकरण को लेकर बेहद अहम है. जमात के लोगों की वजह से भारत में कोरोना का मामला काफी सेंसेटिव हो गया है. मंगलवार की बैठक में कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल हुए. मीटिंग में पीयूष गोयल, रामविलास पासवान, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद रहे.
चमगादड़ नहीं अब सूअर का सूप पीएगा चाइना
वो चाइनीज ‘पाप’ जिसकी वजह से पूरी दुनिया खतरे में
कोरोना के बाद भी जिंदा जानवरों को खा रहे चीन के लोग…
खुलने लगी चीन की पोल-पट्टी, वुहान में जमा कर रखे थे 1,500 वायरस
वुहान से बिजिंग नहीं पहुंचने वाला कोरोना, कहीं साजिश तो नहीं?
सिर्फ 5 मिनट में होगा कोरोना वायरस का टेस्ट, अमेरिकी कंपनी का नया मशीन
दिल्ली और यूपी के लिए सिरदर्द बने मजदूर, बिहार में नहीं घूसने की नीतीश का फरमान
Comments