/काजल राघवानी के प्यार में खेसारी लाल यादव ने खड़ा किया ‘तमाशा’, कबाड़ी खरीदने पहुंच गए उनके घर
khesari lal yadav become kabadi in kajal raghwani love video viral on internet

काजल राघवानी के प्यार में खेसारी लाल यादव ने खड़ा किया ‘तमाशा’, कबाड़ी खरीदने पहुंच गए उनके घर

Bhojpuri Cinema: ऐक्ट्रेस काजल राघवानी के प्यार में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ‘कबाड़ीवाला’ बन गए. कबाड़ी खरीदने के बहाने काजल राघवानी के घर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने खूब तमाशा किया.

‘Bhojpuri wala आशिक’ वायरल

दरअसल खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का नया भोजपुरी (Bhojpuri Cinema) गाना कबाड़ी वाला आशिक कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुआ है. इस गाने में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव कबाड़ी वाला के गेटअप में दिख रहे हैं. इस वीडियो ने रिलीज होने के साथ ही धूम मचा दी है.

https://www.youtube.com/watch?v=TS7fxBmSSso&feature=emb_logo

साइकिल पर खेसारी लाल

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का कबाड़ी वाला आशिक गाना यूट्यूब (Bhojpuri Cinema) पर खूब देखा जा रहा है. कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुआ ये गाना खूब देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल पर कबाड़ बेचते नजर आ रहे हैं. वो अपना सामान बेचते-बेचते काजल राघवानी के घर पहुंच जाते हैं और फिर ये गाना शुरू हो जाता है.

VIDEO: ‘भौजी पटनिया’ में काजल का दबंग अवतार तो पल्लवी सिंह का हॉट अंदाज

भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस जो कभी छोटे पर्दे पर मचाती थीं धमाल

श्रीलंका की रेत और नीले आसमान के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की मादक अदा

VIDEO: ‘टिप-टिप बरसा पानी…’ पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का जबरदस्त डांस

Bhojpuri के सुपर स्टार खेसारी

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. (Bhojpuri Cinema) उनके इस गाने पर लोग रिएक्शन भी दे रहे हैं. वैसे भी खेसारी लाल यादव जब से बिग बॉस-13 के घर से बाहर आए हैं एक से एक नए गाने से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.

VIDEO: अब भोजपुरी में लीजिए ‘लुंगी डांस’ का मज़ा

भोजपुरी फिल्मों की ‘हॉट केक’ अंजना सिंह बनेंगी ‘मेनका’, लूटेंगी दर्शकों का दिल

भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस रानी चटर्जी का ‘आई लव यू’ वायरल

लॉकर में जवानी’ को लेकर आ गए पवन-अक्षरा, खेसारी के ‘भतार गईले दिल्ली’

बिग बॉस के घर में उनकी मौजूदगी ज्यादा नहीं रही, लेकिन उन्हें दर्शकों के वोट से नहीं बल्कि मेकर्स ने अपनी मर्जी से निकाला था. खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपर स्टार हैं और बिहार, यूपी और झारखंड से उनको खूब प्यार मिलता है. उनके चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है.