मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में Team India ने हार कर 15 साल का अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. नए साल में टीम इंडिया ने हार से शुरुआत की. 49.1 ओवर में टीम इंडिया के शेर 255 रन ढेर हो गए. मगर ऑस्ट्रेलिया बिना विकेट खोए 37.4 ओवर में ही मैच जीत लिया.
Team India हाथ मलती रह गई
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतने के बाद Team India को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. शिखर धवन 74 और लोकेश राहुल के 47 रन के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने कुछ खास नहीं किया. जिस विकेट पर Team India के खिलाड़ी संघर्ष करते दिखे उसी विकेट पर ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर ने नाबाद 128 और एरॉन फिंच ने नाबाद 110 रन बनाकर मैच जीत लिया.
हार्दिक और नताशा की बीच की तस्वीरें, एक अलग अंदाज में दिखा कपल
NATASHA में ऐसा क्या था कि हार्दिक ने सगाई से पहले…
भारत 10 विकेट से मैच हार गया. 2005 के बाद पहली बार Team India को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वनडे इतिहास में तीसरा मौका है जब कोई टीम 250 रन या उससे ज्यादा लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीती है. इंट्रेस्टिंग बात ये है कि हारने वाली तीनों टीमें एशियाई हैं.
विराट को नंबर 4 ने हराया?
विराट कोहली का खुद का नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरना Team India को उलटा पड़ गया. विराट कोहली ने कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे से पहले उन्हें अपनी रणनीति पर एक बार फिर सो सोचना पड़ सकता है. भारत ने बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किए हैं’. शिखर धवन और केएल राहुल दोनों को टीम में जगह देने के लिए कोहली नंबर चार पर उतरे.
आतंकियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए DSP ने की थी डील,…
4-4 गर्लफ्रेंड का चक्कर, महंगे गिफ्ट देने के लिए बन बैठा लुटेरा