गर्मी में लीजिए कूल-कूल मज़ा, Air Asia के ‘हेलो समर ऑफर’ के साथ

0
119

नई दिल्ली। अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और गर्मियों ने कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो इसे जरूर पढ़े, आपके पैसों की बचत हो सकती है. एयर एशिया ने 3 नए ऑफर्स का एलान किया है. यानी गर्मी में लीजिए कूल-कूल मज़ा.

पहला ऑफर: 1,399 रुपए का

एयर एशिया के 1,399 रुपए की टिकट में आप भुवनेश्वर-कोलकाता, रांची-कोलकाता, कोच्चि-बेंगलुरू, गुवाहाटी, इम्फाल, हैदराबाद-बेंगलुरु और बेंगलुरु-चैन्नई के लिए टिकट बुक कराया जा सकता है.

एयर एशिया की वैबसाइट के मुताबिक इसके लिए 15 अप्रैल तक टिकट बुक की जा सकती है.

वहीं, इन टिकिटों पर 30 सितंबर, 2018 तक सफर किया जा सकता है.

दूसरा ऑफर: 1,699 का डायरेक्ट फ्लाइट

कंपनी ने कोलकता से विशाखापटनम, गुवाहाटी, इंफाल और पुणे तक के लिए

1,699 रुपए में डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर दी है. इसके तहत 15 अप्रैल तक टिकट बुक की जा सकती है.

यह फ्लाइट्स 11 मई, 2018 से शुरू की जाएंगी.

1,699 रुपए में गुवाहाटी से कोलकता, इंफाल से कोलकता और विशाखापटनम से कोलकता तक के लिए टिकट उपलब्ध है.

तीसरा ऑफर: 2999 का हेलो समर ऑफर

कंपनी के हेलो समर ऑफर के तहत कंपनी 2,999 रुपए में कुआलालंपुर,

बैंकॉक, बाली, सिंगापुर, फुकेट, ऑकलैंड, मैलबॉर्न, आदि रूट्स के लिए उपलब्ध है.

इसके तहत 15 अप्रैल, 2018 तक टिकट बुक की जा सकती है.

वहीं, यात्रा 30 सितंबर, 2018 तक की जा सकती है। इसके अन्य रूट्स के बारे में एयरलाइन की वैबासइट से देखा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.