बीजेपी विधायक बोले- कुछ पर्यटक गोवा बीच पर हर लड़की को ‘उपलब्ध’ समझते हैं

0
503
Beach

बीजेपी विधायक बोले- कुछ पर्यटक गोवा बीच पर हर लड़की को ‘उपलब्ध’ समझते हैं

पणजी. भाजपा (BJP) विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मिशेल लोबो ने मंगलवार को कहा कि गोवा के बीचों (Goa Beach) पर आने वाले कुछ भारतीय पर्यटक सोचते हैं कि बीच पर मिलने वाली हर लड़की उपलब्ध है और ऐसे पर्यटकों के आने से तटीय राज्य के पर्यटन राजस्व में कमी आई है.

गोवा पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कालंगट विधानसभा से विधायक लोबो ने अपने ही मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर हमला करते हुए उन पर गलत पर्यटकों को न रोकने का आरोप लगाया और कहा कि इससे गोवा के संपूर्ण पर्यटन व्यवसाय में गिरावट हो सकती है. उन्होंने कहा कि उत्तरी और दक्षिणी (जिलों) सहित तटीय क्षेत्र में हमने आज क्या पाया है, जो लोग यहां आते हैं, सिर्फ यही सोचकर गोवा आते हैं.

बीच पर मौजूद हर लड़की उपलब्ध है

उन्होंने कहा कि वे सब शराब, नशा और वेश्यागमन के लिए यहां आते हैं. वे सोचते हैं कि बीच (Beach) पर मौजूद हर लड़की उपलब्ध है. वे शराब पीते हैं. वे जो कुछ करना चाहते हैं, वह करते हैं, क्योंकि वे बीच (Beach) पर चाहे कितनी भी शराब की बोतलें ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार NDA का DNA ‘डीएनए प्लस’ हो गया है, जानें कैसे

डीजीपी मुक्तेश चंदेर से मुलाकात कर उन्हें पर्यटन से संबंधित ऐसे खतरों की जांच करने के लिए ज्ञापन देने वाले लोबो ने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी पर्रिकर ने गोवा के बीचों पर शराब पीने पर पाबंदी नहीं लगाई है.

शराब पीना दंडनीय अपराध बनाया जाय

लोबो ने कहा कि बीचों पर शराब पीना दंडनीय अपराध बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय जिम्मेदार है. हमारे मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. वे शत-प्रतिशत जिम्मेदार हैं. उन्हें बीचों पर शराब पीने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. हमने उनसे कई बार आग्रह किया है.

भाजपा विधायक ने कहा कि छूट वाले ये आदेश लाने के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. प्रतिबंध के आदेश आए नहीं हैं तो कोई भी कार्रवाई नहीं कर सकता, हम असहाय हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.