पटना। आम तौर बिहार के लोग हिन्दी में बातचीत करना पसंद करते हैं. बिहार के लोगों के लिए अंग्रेजी आज भी ‘कम्फर्टेबल’ नहीं है. मगर उसी पटना में मैला-कुचैला कपड़ा पहने कोई भिखारी (Patna begger) आपसे फर्राटेदार अंग्रेजी में बातचीत करने लगे तो आपका ‘भौच्चका’ तो निकल ही जाएगा. सिर्फ बातचीत ही ना करे बल्कि 60 के दशक का मशहूर अंग्रेजी गाना भी सुना दे तो आप क्या कहेंगे.
Patna begger: वीडियो वायरल
कई बार सही मंच ना मिलने की वजह से गुमनामी के अंधेरे में प्रतिभा खो जाती है. किसी को राह चलते कोई मिल जाता है जो उसे मशहूर बना देता है. इसका बेहतरीन उदाहरण हैं रानू मंडल. जिनका गाया गाना सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि रातोंरात स्टार बन गईं, उनकी दुनिया ही बदल गई. पटना के अधेड़ शख्स का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भिखारी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते नजर आ रहा है. यही नहीं उस भिखारी (Patna begger) ने मशहूर अंग्रेजी गाना भी गाया, जो 60 के दशक में काफी हिट हुआ था.
भिखारी की अंग्रेजी ज्यादा अच्छी
पटना की सड़कों पर जिसने ये वीडियो बनाया है, उसने वीडियो बनाते वक्त भिखारी से काफी बातचीत की है. वीडियो बनाने के दौरान उसने भिखारी से कई सवाल पूछे. उसने भिखारी (Patna begger) से पूछा कि आपको क्या-क्या आता है? किसी ने जवाब दिया. इन्हें इंग्लिश काफी अच्छी आती है. जिसके बाद सवाल पूछने वाले से भिखारी अनुरोध करता है कि आप हमसे सवाल अंग्रेजी में करें. जब अंग्रेजी में सवाल पूछे गए तो भिखारी ने इंग्लिश में कई जवाब दिए, इसके बाद एक गाना भी सुनाया.
जिम रीव्स का गाना भी सुनाया
वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स ने पूछा कि आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए क्या करते हैं? इस पर भिखारी (Patna begger) ने अंग्रेजी में कहा कि मैं भीख मांगता हूं. वहीं बिना किसी चीज की शिकायत किए भिखारी कहता है कि जो भी ईश्वर मुझे देता है, मैं उससे खुश हूं. मैं एक सिंगर और डांसर हूं, मेरा नाम सनी बाबा है.
वीडियो बनाने वाले की गुजारिश पर भिखारी (Patna begger) ने एक इंग्लिश गाना भी सुनाया. गाना सुनाते वक्त भिखारी पूरी तरह गाने की गहराइयों में खोया हुआ दिखा रहा है. ऐसा लग रहा है कि गाने के एक-एक शब्द का मतलब उसे पता है. भिखारी ने जो इंग्लिश में गाना सुनाया उसे अमेरिकी सिंगर जिम रीव्स ने 1959 में गाया था. ये गाना 1960 के दशक में काफी लोकप्रिय हुआ था.
Hydroxychloroquine के लिए बेकरार क्यों? क्या ट्रंप ने कोरोना महामारी में भी बिजनेस ढूंढ लिया?
गर्मियों की छुट्टी के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज?
चमगादड़ नहीं अब सूअर का सूप पीएगा चाइना
वो चाइनीज ‘पाप’ जिसकी वजह से पूरी दुनिया खतरे में
कोरोना के बाद भी जिंदा जानवरों को खा रहे चीन के लोग…
खुलने लगी चीन की पोल-पट्टी, वुहान में जमा कर रखे थे 1,500 वायरस
वुहान से बिजिंग नहीं पहुंचने वाला कोरोना, कहीं साजिश तो नहीं?
सिर्फ 5 मिनट में होगा कोरोना वायरस का टेस्ट, अमेरिकी कंपनी का नया मशीन
दिल्ली और यूपी के लिए सिरदर्द बने मजदूर, बिहार में नहीं घूसने की नीतीश का फरमान
Comments