पटना। भारत की सियासत में लालू यादव का अंदाज ही अलग है। लालू यादव अक्सर ही चौंकाने वाला फैसला लेते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है।
‘कृषि मंत्री’ ने राबड़ी के साथ भरा पर्चा
दरअसल, बिहार में विधान परिषद का चुनाव हो रहा है। इस बार लालू ने ने अपने बगीचा में फल-सब्जी उगाने वाले शख्स को एमएलसी का टिकट दिया है। इनका नाम है खुर्शीद मोहसिन।
शुक्रवार को खुर्शीद मोहसिन ने राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे, और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पुत्र
संतोष मांझी के साथ पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ कई आरजेडी के नेता मौजूद रहे।
कौन हैं खुर्शीद मोहसिन
खुर्शीद मोहसिन आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के घर पर जैविक खेती करने के साथ माली का भी काम करते थे।
लालू प्रसाद यादव की व्यक्तिगत पसंद होने के कारण उन्हें विधान परिषद भेजा जा रहा है।
खुर्शीद मोहसिन पिछले 30 वर्षों से लालू परिवार के घर हरी सब्जियां पहुंचाते रहे हैं। लालू इन्हें प्यार से ‘कृषि मंत्री’ बुलाते थे।
आरजेडी में सक्रिय रहे हैं मोहम्मद खुर्शीद
ऐसा नहीं है कि सिर्फ हरी सब्जियां पहुंचाने का इनाम खुर्शीद को मिला है बल्कि वे शुरू से ही पार्टी में सक्रिय रहे हैं।
खुर्शीद साल 1993 से 1996 तक बिहार शरीफ नगर पालिका के चेयरमैन रहे।
यही नहीं, 1972 में सबसे कम उम्र के वार्ड कमिश्नर भी बने। वे चार बार बिहार शरीफ के जिला अध्यक्ष भी रहे।
खुर्शीद के पिता 1960 से 1969 तक विधायक रहे
खुर्शीद का ताल्लुक भी सियासी परिवार से रहा है। इनके पिता वसिउद्दीन अहमद 1960 से 1969 तक विधायक रहे।
मगध विश्वविधयालय से बीए की पढ़ाई करने वाले खुर्शीद रेलवे में 2006 से 2009 तक पीएसी के मेंबर रहे।
Comments