/उन्नाव रेप केस: ‘एसएसपी से मिलने आया था, कोई फरार थोड़े ही हूं’

उन्नाव रेप केस: ‘एसएसपी से मिलने आया था, कोई फरार थोड़े ही हूं’

लखनऊ। मैं तो एसएसपी से मिलने आया था, कोई फरार थोड़े ही हूं. पार्टी जैसा आदेश देगी, उसका पालन करूंगा. लखनऊ में एसएसपी आवास के बाहर उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने कुछ इसी तरह का बयान दिया.

एसएसपी से मिलने आया था

देर रात लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इससे पहले खबरें थीं कि आरोपी विधायक सरेंडर करेंगे.

विधायक कुलदीप सिंह सेंगर एसएसपी आवास पहुंचे तो जरूर, लेकिन सरेंडर नहीं किया.

‘दिखाने आया था फरार नहीं हूं’

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में क्या है इसके बारे में उन्हें नहीं मालूम. चूकि मीडिया में कहा जा रहा था कि मैं भाग गया हूं, फरार हूं, तो ये दिखाने आया था कि मैं भगोड़ा नहीं हूं. लोगों के बीच में रहता हूं, इसलिए सामने आया. विधायक ने कहा कि जिस मामले में मुझे आरोपी बनाया गया है, मैं ये सपने में भी नहीं सोच सकता. मेरे खिलाफ ये सियासी साजिश का हिस्सा है. मैं किसी साजिश का शिकार हुआ हूं. मेरे खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है.

जून 2017 में लगा था रेप का आरोप

दरअसल कुलदीप सिंह सेंगर पर एक नाबालिग लड़की से कथित तौर जून 2017 में रेप का आरोप है.

पीड़ित के मुताबिक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. इसके बाद मामला कोर्ट में गया.

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि विधायक के लोग उसपर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.

आरोपों के मुताबिक विधायक के भाई ने पीड़ित के पिता से मारपीट की थी.

पुलिस हिरासत में ही लड़की के पिता की मौत भी हो गई. परेशान पीड़ित लड़की ने

सीएम आवास के बाहर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, तब ये मामला सुर्खियों में आया.