दिल्ली। ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) में प्रियंका चोपड़ा के ड्रेस सेंस पर मचे हो हल्ला के बाद प्रियंका ने कुछ ‘अच्छा’ लिखा. ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान पहनी गई ड्रेस पर कितना हो-हल्ला मचा, ये सभी ने देखा. सोशल मीडिया पर किसी ने तारीफ की तो किसी ने आलोचना.
Grammy Awards फंक्शन का ड्रेस
ट्विटर पर जमकर ट्रोलिंग भी हुई. और तो और एक डिजाइनर ने भी भद्दा कमेंट किया. इस हंगामे के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसा लिखा है, जिस पर गौर की जानी चाहिए. (Grammy Awards) जिंदगी का फलसफा समझाते गुए प्रियंका ने लिखा कि ‘मैं सोच रही हूं कि इस साल की शुरुआत भी कितनी धमाकेदार और रोमांचक रही. अभी सिर्फ जनवरी ही है. जिन लोगों से आप प्यार करते हो उन्हें बेतहाशा प्यार करो. जैसी जिंदगी आप जीना चाहते हो वैसी जियो. इस समय दुनिया में सभी परेशानियों के साथ, अपने और अपने आस-पास सभी के लिये दयालु रहें’.
प्रियंका चोपड़ा की ये अजीबोगरीब ड्रेस देखकर आप भी कहेंगे, कहां मिलता है सब?
Comments