दिल्ली। कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस राज्य में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है।
उनके कर्नाटक में प्रचार करने को लेकर सीएम सिद्धारमैया समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने सवाल भी उठाए थे।
लेकिन, उनके प्रचार का खूब फायदा बीजेपी को मिला है।
योगी ने जिन इलाकों में रैली की वहां के मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में बूथ तक खींचने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी को ‘तुलसी’ पर भरोसा नहीं रहा?, या किस्मत दगा दे गई?
ये भी पढ़ें: जिसे मोदी ने कहा था ’50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’, उसकी मौत के लपेटे में आए गए थरूर
योगी आदित्यनाथ का चला है जादू!
हालांकि यूपी में आए तूफान की वजह से बाद में योगी आदित्यनाथ ने अपने कर्नाटक दौरे में कटौती की थी।
लेकिन योगी बीजेपी के उन प्रचारकों में शामिल हैं, जिनके प्रचार का असर चुनाव के नतीजों में भी देखने को मिला।
योगी ने कर्नाटक के जिन इलाकों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार, रैलियां, सभाएं कीं,
उनमें बीजेपी उम्मीदवारों को जीत नसीब हुई। योगी ने 33 सीटों या उनसे लगे इलाकों में पार्टी के लिए प्रचार किया था।
लियों वाले इलाकों में जीत दिलाने के मामले में योगी आदित्यनाथ मोदी से भी आगे रहे।
दरअसल, योगी आदित्यनाथ नाथ जिस संप्रदाय से आते हैं और इस संप्रदाय के मतदाताओं को
लुभाने के लिए बीजेपी ने उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर उतारा था।
दक्षिण कर्नाटक औऱ उडुपी में नाथ संप्रदाय के लोग अच्छी तादाद में हैं।
इसके अलावा कांग्रेस के लिंगायत कार्ड के जवाब में बीजेपी संगठित हिंदुत्व का नारा दे रही थी,
जिसे योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैलियों में प्रमुखता से उठाया था।
जहां योगी वहां ‘बम-बम’ बीजेपी
गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार के दौरान सागर, सिरसी,
हुमानाबाद, बालेहोनरू, खानपुर, बेलूर, गोकाक, हलियाला, मूधोल,होनाहाली, मूदेबिहाला,
भाल्की, तेरदाल, यमकनम्रदी, धारवाड़ और ग्राणीण बेलगाम का दौरा किया था।
इसके साथ ही वह बंटावाल, हिरेकेरूरू, इंदी, बिंदूर, हसपेट, भटकल, चदचान,
विराजपेट, मूदबिंद्रे, सूलिया, साहकरनगर और अतिबेले में जनसभाएं, रोड-शो और बैठकें की थी।
इन सभी इलाकों में बीजेपी के उम्मीदवारों को फायदा हुआ है।
सागर में बीजेपी के हालप्पा हरथालू ने करीबी मुकाबले में कांग्रेस के नेता को
करीब आठ हजार वोटों से, सिरसी में बीजेपी के विश्वेश्वर हेगड़े ने कांग्रेसी नेता को
17 हजार वोटों के अंतर से हराया। सूलिया में बीजेपी के अंगारा एस. ने कांग्रेसी नेता को
25 हजार वोटों से, बंतवाल में बीजेपी नेता ने राजेश नायक ने कांग्रेसी उम्मीदवार को
16 हजार मतों से, होनाहाली में बीजेपी ने एमपी रेणुकाचार्य ने कांग्रेसी नेता को चार हजार
मतों से, मूदेबिहाला में बीजेपी के अमीनप्पा गौड़ा ने कांग्रेसी नेता को चार हजार मतों के
अंतर से, मूधोल में बीजेपी के गोविंद एम. काराजोल ने कांग्रेसी उम्मीदवार को 15 हजार
मतों से, तेरदाल में बीजेपी के सिद्द सावाडी ने कांग्रेसी नेता को छह हजार वोटों से मूदबिंदे
में बीजेपी के उमंत ए कोटियान ने कांग्रेसी उम्मीदवार को करीब 30 हजार वोटों से,
विराजपेट में बीजेपी के केजी बोपैया ने कांग्रेसी उम्मीदवार को करीब 13 हजार वोटों से मात दी।
[…] ये भी पढ़ें: कर्नाटक में नरेंद्र मोदी का नहीं, योगी… […]
[…] ये भी पढ़ें: कर्नाटक में नरेंद्र मोदी का नहीं, योगी… […]