/‘लापता’ कपिल शर्मा आए सामने, कहा- कुछ लोग मुझे बर्बाद करना चाहते हैं

‘लापता’ कपिल शर्मा आए सामने, कहा- कुछ लोग मुझे बर्बाद करना चाहते हैं

कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर पिछले कुछ दिनों से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। कपिल के शो को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी। इसके साथ ही दो-दिनों से ये बात सामने आ रही थी कि वे लापता हो गए हैं और फोन स्वीच ऑफ है।

‘लापता’ कपिल शर्मा आए सामने

तमाम विवादों पर विराम लगाने के लिए कपिल शर्मा गुरुवार को खुद प्रकट हुए और सफाई दी।

वहीं, कपिल शर्मा का नया शो चैनल ने एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है।

इस बात से आहत कपिल ने आज अपनी बात रखी। उन्होंने कहा

कि जो लोग उनका करियर बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं,

वो जितनी चाहे उतनी अफवाह फैला सकते हैं।

उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कपिल ने कहा कि मैं कोई नया नहीं हूं

कि लोग मेरी सफलता को देखकर पीछे धकेलना चाहते हैं।

कुछ लोग मुझे बर्बाद करना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि वह नए वर्जन के साथ इस महीने के अंत में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

कपिल ने कहा कि कुछ लोगों को उन्हें बदनाम करने में खुशी मिल रही है, तो उन्हें ऐसा करने दो।

पर मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। सोनी के बारे में उन्होंने

कहा कि मेरा चैनल सोनी एंटरटेनमेंट भी मेरे साथ है।

गौरतलब है कि कपिल के शो की जगह सोनी चैनल पर उसी टाइम स्लॉट पर कॉमेडी सर्कस का प्रसारण किया जाएगा।

विपुल शाह इस शो के नये सीजन पर काम कर रहे हैं। कपिल को स्टार बनाने वाले इस शो का हिस्सा इस बार कपिल नहीं होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चर्चा यह भी है कि कपिल के शो की जगह कॉमेडियन वीर दास का नया शो भी आ सकता है।