गुजरात चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी की सुंदरता को लेकर बड़े सवाल उठे थे। विरोधियों ने आरोप लगाया था कि वे गोरा होने के लिए विदेश से मंगाकर मशरूम खाते हैं।
लेकिन 60 की उम्र पार कर चुके मोदी ने लंदन के एक कार्यक्रम में अपने खाने को लेकर राज खोल दिया है।
उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बता दिया है कि क्या खाकर वो फिट रहते हैं।
पीएम मोदी के फिटनेस का राज
दरअसल, प्रधानमंत्री लंदन में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां रहने वाले भारतीयों से बात की। इस दौरान ने उनसे से किसी युवक ने पूछा कि आपकी उर्जा का राज क्या है,
आप क्या खाकर इतने सेहतमंद हैं। मोदी जी ने हंसते हुए जो इसका जवाब दिया वो सबकी बस की बात नहीं है खाना।
मोदी ने युवक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस प्रश्न के कई ऊत्तर हो सकते हैं। लेकिन अगर इस शाम का ख्याल रखते हुए हल्का-फुल्का जवाब दूं, तो कहूंगा कि मैं पिछले करीब दो दशक से,
यानी लगभग 20 साल से हर दिन एक किलो, दो किलो गालियां खा रहा हूं।
उनको ये कहना था कि वहां मौजूद लोग लोटपोट हो गए। लोग तो हंसे ही हंसे, मोदी जी भी अपनी ही बात पर खूब ठहाके लगाकर हंसे। वो वहां बैठ लोग के साथ थोड़ी देर तक हंसते रहे। उसके बाद उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधना शुरू किया।
[…] ये भी पढ़ें-मोदी जी फिट रहने के लिए जो खाते हैं वो क… […]
[…] ये भी पढ़ें: मोदी जी फिट रहने के लिए जो खाते हैं वो क… […]
[…] […]
[…] […]