दिल्ली। समंदर किनारे Blue swimsuit में अपनी खूबसूरत बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आई रकुल प्रीत सिंह. उनकी तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं.
Blue swimsuit में रकुल समंदर किनारे नजर आ रही हैं, तस्वीर के बैक ग्राउंड में बीच का नजारा है. अपने इंस्टाग्राम पर रकुल ने खुद ये फोटो अपने फैन्स के लिए पोस्ट किया है.
मलाइका अरोड़ा के इन फोटोज को देख कर आपका दिन बन जाएगा, फिर आप भी कहेंगे…
रकुल कितनी स्टनिंग हैं, इसका प्रूफ उनकी नई पिक्चर में मिलता है. Blue swimsuit में रकुल काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही है. रकुल के इस नो मेकअप लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
बिहार की ‘एंजेलिना जोली’ का हॉट फोटो, फैन्स बोले जान लोगी क्या…
रकुल अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. पिछले दिनों फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में अपनी ग्लैमरस अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
फिल्म मलंग से दिशा पाटनी का बिकिनी लुक वायरल, जिम में की थी कड़ी मेहनत
‘दे दे प्यार दे’ में रकुल के अजय देवगन के साथ केमेस्ट्री को पसंद किया गया. रकुल अपनी अगली फिल्म ‘मरजावां’ के लिए बेली डांस भी सीखा.
PHOTO: दिशा पाटनी ने शेयर की बिकनी में फोटो, फैंस ने दी एग्जाम की दुहाई
रकुल का कहना है कि बेली डांसिंग वर्कआउट करने का एक और तरीका बन गया है. क्योंकि यह फिट रहने में उनकी काफी मदद करता है.
अपनी ड्रेस की वजह से परिणीति चोपड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर
Blue swimsuit में स्टनिंग दिख रहीं रकुल ने ये भी कहा कि वो सुनिश्चित करती है कि हर रोज बेली डांसिंग के लिए वक्त निकाल सकें. दिन के आखिर में आपको टोन्ड सेक्सी पेट जो मिलता है.
3 घंटे की परफॉर्मेंस के लिए सपना चौधरी की फीस कितनी है?
तेलुगू, तमिल और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर Blue swimsuit वाली रकुल प्रीत सिंह फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
SHAMA SIKANDER का बिकिनी फोटो हुआ वायरल, दिख रही हैं हॉट-हॉट
Blue swimsuit में एक्ट्रेस का हेयरस्टाइल भी काफी कूल दिख रहा है. तस्वीर शेयर करते हुए रकुल ने लिखा- Just a fee spirit with a wild heard and an open road ahead.
PHOTO: एक बार फिर मिस मैच बिकनी में कटरीना कैफ का उड़ा मजाक
करियर की बात करें तो अब रकुल ‘इंडियन-2’ में नजर आएंगी. फिल्म में वो कमल हसन के साथ दिखेंगी, इसके अलावा वो एक फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ रोमांस करती दिखेंगी.
PHOTO: ‘देसी गर्ल’ का मियामी बिच पर जलवा, ब्लैक बिकिनी में लगाई ‘आग’