/PHOTO: एक बार फिर मिस मैच बिकनी में कटरीना कैफ का उड़ा मजाक
katrina kaif bikini photos once again wear mismatch bikini

PHOTO: एक बार फिर मिस मैच बिकनी में कटरीना कैफ का उड़ा मजाक

दिल्ली। एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina kaif) की बिकनी फोटो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इस बार रेड और ब्लू बिकनी का मिस मैच कर कटरीना एक बार फिर ट्रोल हुईं. इससे पहले व्हाइट और रेड कलर की बिकनी में कटरीना का मजाक बना था. कटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ फॉलोअर्स होने के मौके पर खुद सोशल मीडिया पर अपनी बिकनी फोटो और वीडियो शेयर कीं.

2 करोड़ की इंस्टा फैमिली

ये भी पढ़ें: PHOTO: ‘देसी गर्ल’ का मियामी बिच पर जलवा, ब्लैक बिकिनी में लगाई ‘आग’

कटरीना कैफ के फॉलोअर्स की संख्या इंस्टाग्राम पर दो करोड़ पार कर गई. कटरीना कैफ ने 2 करोड़ फॉलोअर्स पार करने का जश्न भी मनाया और अपने फैंस के लिए समंदर के किनारे का वीडियो भी पोस्ट किया. बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina kaif) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो भी डाली हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है. कटरीना कैफ ने इस वीडियो के साथ लिखा है- 2 करोड़ इंस्टा फैमिली…आप सबके प्यार के लिए आभार.

मिस मैच बिकनी का मजाक

ये भी पढ़ें: PHOTO: दिशा पाटनी ने शेयर की बिकनी में फोटो, फैंस ने दी एग्जाम की दुहाई

इस बिकनी फोटो के साथ एक बार फिर फैंस को रणबीर कपूर के साथ लीक हुई कटरीना की बिकनी फोटो की याद आ गई. इस दौरान भी कटरीना कैफ (Katrina kaif) के बिकनी को लेकर काफी हंगामा मचा था. एक बार फिर अलग-अलग टू पीस यानी बिकनी में कटरीना कैफ नजर आईं, जिसे लेकर फैंस ने उनके फैशन सेंस पर सवाल उठाए और कुछ फैंस ने मजाक भी उड़ाया था.

रणबीर के साफ फोटो लीक

ये भी पढ़ें: PHOTOS: सुहाना खान की बिकनी वाली तस्वीर पर ‘ट्रोलर्स गैंग’ का ‘अटैक’

स्पेन में रणबीर कपूर संग छुट्टियां मनाते हुए कटरीना कैफ (Katrina kaif) की बिकनी और प्राइवेट फोटो लीक हुई थी. जिसमें वो व्हाइट ब्रा और रेड पैंटी में नजर आईं थीं. इसी तरह एक बार फिर मिस मैच बिकनी के लिए कटरीना कपूर का मजाक उड़ रहा है. अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो में कटरीना कैफ अलग-अलग रंग की बिकनी पहनी हुई हैं. कटरीना कैफ (Katrina kaif) और रणबीर कपूर लिव-इन-रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं. दोनों की अफेयर की खबरें मीडिया में उड़ी थी. दोनों ने स्पैनिश हॉलीडे की प्राइवेट फोटो लीक हुई थी. एक मैगजीन ने कटरीना कैफ की बिकनी फोटो छापी थी, जिसका कटरीना ने विरोध भी किया था.

‘भारत’ में सलमान के साथ

ये भी पढ़ें: श्रीलंका की रेत और नीले आसमान के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की मादक अदा

इन सब के बीच कटरीना (Katrina kaif) ने 2 करोड़ इंस्टा फैमिली का जश्न मनाया. कटरीना कैफ की अगली फिल्म ‘भारत’ है, जिसमें वे सलमान खान के साथ नजर आएंगी. ‘भारत’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म ईद पर रिलीज होगी. सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और इसमें कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. दिशा पाटनी और तब्बू ने भी फिल्म में काम किया है. ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद एक फिर सलमान कटरीना (Katrina kaif) को उनके फैंस ‘भारत’ में देख पाएंगे.