आईपीएस अफसर की पत्नी ने भाजपा कार्यकर्ता को चप्पलों से पीटा, भेजता था गंदे मैसेज

0
251
आईपीएस अफसर की पत्नी ने भाजपा कार्यकर्ता को चप्पलों से पीटा

आईपीएस अफसर की पत्नी ने भाजपा कार्यकर्ता को चप्पलों से पीटा

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर संगीन आरोप लगा है। आरोप एक आईपीएस अफसर की पत्नी ने लगाई है। उसके बाद भाजपा नेता की सरेआम चप्पलों से पिटाई की है। नेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सरेआम चप्पलों से पिटाई

महिला के आईपीएस पति की पोस्टिंग उत्तर प्रदेश में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में महिला की पति की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दरअसल, उत्तराखंड के रुद्रपुर की मेट्रोपोलिस रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी में रह रही आईपीएस की पत्नी ने भाजपा कार्यकर्ता की सरेआम चप्पलों से पिटाई की। बताया जा रहा है कि मेट्रोपोलिस कॉलोनी में यूपी के एक आईपीएस अफसर की पत्नी पीसीएस की तैयारी कर रही है. वो जिम जाती तो कई दिन से भाजपा का ये कार्यकर्ता उसका पीछा कर रहा था. हद तो तब हो गई जब वो जिम में पहुंच गया. उसने महिला से मोबाइल नंबर तक मांग लिया.

महिला को भेज रहा था गंदे मैसेज

खबरों के मुताबिक सोसायटी के अध्यक्ष देवेंद्र शाही ने इस मामले पर कहा है कि सितारगंज का एक भाजपा कार्यकर्ता परिवार के साथ यहीं पर रहता है। जो बीते कई दिनों से महिला को गंदे मैसेज भेज रहा था। उसके बाद सभी लोग आरोपी भाजपा कार्यकर्ता के फ्लैट पर गए। लेकिन उसने अपनी गलती मानने की बजाय महिला से अभद्र व्यवहार करने लगा। इस पर महिला को गुस्सा आया और वहीं पर भाजपा कार्यकर्ता की सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी।

गलती मानने पर किया माफ

वहीं, घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि कार्यकर्ता द्वारा बाद में गलती मान लेने पर महिला ने उसे माफ कर दिया और कोई केस दर्ज नहीं हो पाया। वहीं, मामला राज्य की सत्ताधारी बीजेपी से जुड़ा होने के कारण थोड़े ही देर में चर्चा का केंद्र बन गया। इस पर मीडिया में सफाई देते हुए स्थानीय विधायक राजकुमार ने कहा कि कार्यकर्ता द्वारा की गई इस घटना और भाजपा कार्यकर्ता की सरेआम चप्पलों से पिटाई से पार्टी की छवि खराब हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.