/106 पुलिसवाले करते हैं राबड़ी और तेज ‘प्लस’ की ‘रक्षा’, फिर भी मचा रहे हाय तौबा

106 पुलिसवाले करते हैं राबड़ी और तेज ‘प्लस’ की ‘रक्षा’, फिर भी मचा रहे हाय तौबा

पटना। क्या आप जानते हैं कि राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कितने जवान तैनात रहते हैं. नहीं न. चलिए आज आपको गुणा-भाग कर के बता देते हैं.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 56 पुलिसवालों का रक्षा कवच मिला है.

इसमें बड़े और छोटे साहब दोनों हैं.

वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 27 सिक्योरिटी गार्ड्स घेरे रहते हैं.

106 पुलिसवाले करते हैं राबड़ी और तेज ‘प्लस’ की ‘रक्षा’

फिलहाल विधायक और पूर्व में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव 10 जवानों की निगहबान में रहते हैं.

इसके अलावा लालू प्रसाद की सुरक्षा के लिए मिले 13 जवान भी 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर तैनात हैं.

हालांकि लालू प्रसाद एम्स में इलाज करा रहे हैं.

इस तरह कुल 106 पुलिसवाले बिहार के सबसे बड़े सियासी

परिवार की सुरक्षा के दिन-रात मुस्तैद रहते हैं.

बावजूद इसके नीतीश राज में राबड़ी-तेजस्वी-तेजप्रताप को लगता है कि उनके जान का खतरा है.

ऐसे में बिहार के लोगों की सिक्योरिटी किसके भरोसे हैं. ये बड़ा सवाल हैं. सोचिएगा.

खैर इतनी सुरक्षा के बावजूद राबड़ी देवी और इनके दोनों बेटे सुरक्षा में कमी को लेकर हाय तौबा मचा रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री पर हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं.

बवाल इतना बढ़ गया कि बिहार के एडीजी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देनी पड़ी.

एडीजी ने बताया कि लालू प्रसाद के जेल में होने की वजह से अब 10 सर्कुलर रोड आवास पर नहीं रहते हैं.

ऐसे में पुलिस मुख्यालय से मिली उनकी सुरक्षा वापस कर ली गई. जिनकी संख्या 15 है.

इसमें बिहार मिलिट्री पुलिस के 3 हवलदार और 12 सिपाहियों को वापस बुलाया गया है.