दिल्ली। लव जो न कराए। लव कभी बगावत कराता है तो कभी मारपीट। कभी-कभी तो लव खूनी जंग तक जाता है। अब लव का नया एंगल सामने आया है। पुलिस के मुताबिक ‘लव’ के चक्कर में सीबीएसई का क्वेश्चन पेपर लीक हुआ था।
‘लव’ के चक्कर में पेपर लीक
हिमाचल प्रदेश के ऊना के डीएवी स्कूल टीचर ने लव के चक्कर में ये सबकुछ किया। टीचर ने 12वीं की पसंदीदा स्टूडेंट को टॉप कराने के लिए ऐसा किया। उसने 5 दिन पहले ही पेपर लीक कर दिया था.
इकोनॉमिक्स के अलावा कोई भी क्वेश्चन पेपर लीक नहीं हुआ. इकोनॉमिक्स का पेपर उसने अपने ‘पसंदीदा स्टूडेंट’ को दिया था.
पुलिस ने ये भी बताया कि टीचर ने प्रिंसिपल बनने की लालच में ये सब किया। उसने इकोनॉमिक्स का पेपर फिरोजपुर पंजाब की रहनेवाली अपनी भाभी को भी भेजा था.
टीचर की भाभी एक काउंसिलिंग सेंटर चलाती है. वो 12वीं की स्टूडेंट की काउंसिलिंग भी करती है.
फिरोजपुर वाया पंचकूला दिल्ली
प्रिंसिपल बनने के लालच में टीचर ने लीक किया पेपर। टीचर ने अपने स्टूडेंट के अलावा भाभी को व्हाट्अप पर क्वेश्चन पेपर भेज दिया। इसके बाद ये पेपर फिरोजपुर से पंचकूला होते हुए दिल्ली तक पहुंच गया।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक टीचर की भाभी ने अपनी बहन को क्वेश्चन पेपर व्हाट्स्अप कर दिया. वो दिल्ली में रहती हैं. इसके बाद ये क्वेश्चन पेपर कई लोगों तक पहुंच गया. हो-हल्ला मचने पर पुलिस ऐक्टिव हो गई तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.