/सिंगापुर: ASEAN-INDIA ब्रेकफास्ट समिट में शामिल हुए मोदी, हैकेथॉन विजेताओं को दिए अवॉर्ड
ASEAN-INDIA ब्रेकफास्ट समिट में शामिल हुए मोदी, हैकेथॉन विजेताओं को दिए अवॉर्ड

सिंगापुर: ASEAN-INDIA ब्रेकफास्ट समिट में शामिल हुए मोदी, हैकेथॉन विजेताओं को दिए अवॉर्ड

ASEAN-INDIA ब्रेकफास्ट समिट में शामिल हुए मोदी, हैकेथॉन विजेताओं को दिए अवॉर्ड

दिल्ली। सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-सिंगापुर हैकेथॉन 2018 के विजेताओं को सम्मानित किया. हैकेथॉन 40 टीमों की एक प्रतियोगिता थी. सिंगापुर दौरे के पहले दिन पीएम ने कई सम्मेलनों में हिस्सा लिया. साथ ही कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मिले. जहां उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों और आर्थिक विकास पर बात की और आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान पर भी निशाना साधा.

मोदी के निशाने पर रहा पाकिस्तान

सिंगापुर दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने ना सिर्फ फिनटेक सम्मेलन और आरसीईपी सम्मेलन में हिस्सा लिया. बल्कि आमेरिका के उपराष्ट्रपति समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात भी की. उन्होंने आर्थिक प्रगति की रुपरेखा पर बात की साथ ही आतंकवाद का निर्यात करने के लिए पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. फिनटेक और आरसीईपी सम्मेलन के बारे में बताया. पीएम मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात हुई.

मुलाकात में 26/11 हमले की चर्चा

माइक पेंस से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सीधे तौर पर पाकिस्तान पर निशाना साधा और साफ साफ कहा कि दुनिया में हुए आतंकी हमलों के सुराग आपको एक ही जगह पर ले जाते हैं पीएम मोदी से आतंकवाद पर हुई चर्चा के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने 26/11 मुंबई हमले की चर्चा की और दोनों देशों के सहयोग की तारीफ भी की. एक तरफ पीएम ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से हुई मुलाकात के दौरान आतंकवाद पर चर्चा की तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों से मिलकर द्विपक्षीय संबधों को आगे बढ़ाया.

भारत निवेश के लिए अच्छी जगह

कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिलने से पहले पीएम मोदी ने फिनटेक सम्मेलन को भी संबोधित किया और फिनटेक सम्मेलन में आए कारोबारियों को बताया कि भारत निवेश के लिए एक अच्छी जगह है. पीएम मोदी ने आरसीईपी सम्मेलन में भी हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत 16 देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया. जहां पीएम मोदी ने कहा कि भारत व्यापक और क्षेत्रिए आर्थिक साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है.