दिल्ली। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को दिल्ली से बुलावा आ ही गया. उनके विवादास्पद बयानों की वजह से केंद्रीय नेतृत्व ने तलब किया है. कहा जा रहा है कि खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बुलावा भेजा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्हें दिल्ली बुलाया गया है.
बिप्लब कुमार देब को दिल्ली से बुलावा
2 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनकी मुलाकात होगी. कहा जा रहा है कि पार्टी के सीनियर लीडरशिप देब के बयानों से पैदा हुए विवाद से नाराज है.
ये भी पढ़ें: नए ‘बयान बहादुर’ से मिलिए, पकौड़े के बाद ‘सियासी बाजार’ में पान और खटाल
त्रिपुरा के सीएम कुछ भी बोलते जा रहे हैं. बिप्लब कुमार देब को त्रिपुरा के सीएम बने अभी 2 महीने भी नहीं हुए हैं. उन्होंने कई ऐसे बयान दिए, जिसकी काफी आलोचना की गई.
बिप्लब का गाय पालने वाला बयान
बिपल्ब का नया बयान भी पहले की तरह मीडिया में छाया हुआ है. विश्व पशुपालन दिवस के कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को गाय पालने की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि युवा सरकारी नौकरी की चक्कर में कई सालों राजनीतिक दलों के पीछे घूमते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: इंटरनेट का आविष्कार कहां हुआ था आपको पता है?, ट्विटर, फेसबुक कौन मॉनिटर करता है?
जिंदगी का महत्वपूर्ण समय यहां-वहां दौड़कर सरकारी नौकरी की तलाश में बर्बाद कर देते हैं. अगर वो इसकी बजाए पान की दुकान लगा लेते या गाय पाल लेते तो उनके बैंक खाते में अब तक 5-10 लाख रुपए जमा हो जाते.
बिप्लब का इंटरनेट वाला बयान
18 अप्रैल को बिप्लब ने कहा था कि महाभारत युग में भी इंटरनेट और सैटेलाइट था. तभी तो संजय ने घृतराष्ट्र को युद्ध के बारे में बताया था. सजंय इतनी दूर रहकर कैसे देख सकते थे?. इसका मतलब है कि उस समय भी इंटरनेट, तकनीक और सैटेलाइट थे.
बिप्लब का डायना पर बयान
26 अप्रैल को बिप्लब देब ने कहा कि भारत ने लगातार पांच साल तक मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स के खिताब जीते थे. लेकिन मैं 1997 के फैसले को समझ नहीं पाया. जब डायना हेडन ने खिताब जीता था. इस बयान पर हंगामा होने के बाद देब ने माफी मांगी.
सिविल सर्विसेज पर देब का बयान
28 अप्रैल को त्रिपुरा के सीएम बिप्लब ने कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले लोगों को सिविल सेवाओं का चयन नहीं करना चाहिए. क्यों कि समाज का निर्माण करना होता है. सिविल इंजीनियरों के पास ये ज्ञान है.
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब के ये बयान खूब ट्रोल हो रहे हैं. विपक्ष भी इसे भुनाने की जमकर कोशिश कर रहा है.