/VIDEO: चुनाव हारने पर बीजेपी नेत्री की धमकी, ‘वोट नहीं देनेवाले को रुला दूंगी’
Archana chitnis

VIDEO: चुनाव हारने पर बीजेपी नेत्री की धमकी, ‘वोट नहीं देनेवाले को रुला दूंगी’

भोपाल : मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्ता से बेदखली क्या हुई और चुनाव क्या हारे लोगों के स्वर बदल चले हैं. राज्य की महिला बाल विकास मंत्री पद पर रही अर्चना चिटनीस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे वोट न देने वाले मतदाताओं को कथित तौर पर धमकी दे रही हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में चिटनीस उन मतदाताओं को कथित तौर पर रुलाने की धमकी दे रही हैं, जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया है. चिटनीस बुरहानपुर से विधानसभा का चुनाव हार गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल

चुनाव नतीजे आने के बाद चिटनीस बुरहानपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुई. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इस वीडियो में चिटनीस उन मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त कर रही हैं.

ये भी  पढ़ें- ‘दो नंबर’ की चाहत में एक बार फिर ‘लापता’ हुए तेज प्रताप यादव

जिसमें वे कह रही हैं कि जिन्होंने उन्हें वोट दिया है, उनके हक में वे लड़ाई लड़ेंगे और कथित तौर पर वोट न देने वालों को रुलाने की बात कह रही हैं.