/आतंकियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए DSP ने की थी डील, घर से मिले 3 AK-47
dsp devendra singh arrested for transporting militants attack delhi chandigarh

आतंकियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए DSP ने की थी डील, घर से मिले 3 AK-47

दिल्ली। एक DSP को आतंकी कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में अलर्ट है. चौकन्ना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इससे पहले भी दिल्ली में ISIS के संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था.

DSP का आतंकी कनेक्शन

जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देंवेंद्र सिंह के मामले में नया खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी देवेंद्र सिंह ने आतंकियों को पहले चंडीगढ़ और फिर दिल्ली पहुंचाने के लिए लाखों रूपए में डील की थी. DSP देवेंद्र सिंह का संसद हमले में आतंकी अफजल गुरु से कनेक्शन भी सामने आया था.

Blue swimsuit में रकुल प्रीत को नहीं देखा तो क्या देखा, देखें तस्वीरें

SHAMA SIKANDER का बिकिनी फोटो हुआ वायरल, दिख रही हैं हॉट-हॉट

3 घंटे की परफॉर्मेंस के लिए सपना चौधरी की फीस कितनी है?

बिहार की ‘एंजेलिना जोली’ का हॉट फोटो, फैन्स बोले जान लोगी क्या…

कथित तौर पर आतंकी अफजल गुरु ने DSP देवेंद्र सिंह का नाम लिया था. पुलिस के मुताबिक DSP देवेंद्र के साथ अफजल गुरु के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. दिल्ली में संसद पर 13 दिसंबर 2001 को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के खूंखार आतंकियों ने अंजाम दिया था. इस आतंकी हमले में कुल 14 लोगों की जान गई थी. हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी की सजा दी गई थी.

श्रीनगर एयरपोर्ट भी थी तनाती

हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस का DSP देवेंद्र सिंह श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात था. उसने जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए विदेशी राजनयिकों को भी रिसीव किया था. एंटी-हाईजैकिंग स्कवॉयड के DSP देवेंद्र सिंह को आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रपति मेडल सभी नवाजा जा चुका है.

घर से मिले 3 AK-47

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के मुताबिक गिरफ्तार DSP से आतंकियों की तरह पूछताछ की जाएगी. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही है. गिरफ्तार DSP के घर से पुलिस ने 3 AK-47 और 5 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया है. देवेंद्र सिंह को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो आतंकियों के साथ एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. वह आतंकी नवीद अहम शाह उर्फ नवीद बाबू और रफी अहमद के साथ गिरफ्तार किया गया.