/विधानसभा चुनाव 2018: मध्यप्रदेश और राजस्थान में JDU की जमानत जब्त
nitish kumar

विधानसभा चुनाव 2018: मध्यप्रदेश और राजस्थान में JDU की जमानत जब्त

पटना: छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में जेडीयू का इस बार भी खाता नहीं खुला. यहां तक की जेडीयू अपने उम्मीदवारों की जमानत तक भी नहीं बचा सकी. जबकि प्रचार में नीतीश कुमार ने अपने कई मंत्रियों को और पार्टी नेताओं को उतारा था और उसके बाद भी जेडीयू इन राज्यों में वोट कटवा ही बनकर रह गई.

इस बार भी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव में नीतीश कुमार ने अपने कई मंत्री, विधायक और पार्टी नेताओं को भेजा था लेकिन जो रिजल्ट आया उसमें जेडीयू कहीं नहीं है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कांग्रेस से बगावत कर विधायक बने ये चारों नहीं आते साथ तो खतरे में रहती सरकार!

राजस्थान में सभी उम्मीदवारों की हार

जेडीयू ने राजस्थान के अंदर कुल 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं चुनाव से पहले ही बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार सादुल आराम ने कदम पीछे खींच लिया था. बाकी बचे सभी उम्मीदवारों की चुनाव में हार हुई है.

  • राजस्थान जेडीयू अध्यक्ष दौलतराम पैसिया को रतनगढ़ सीट पर महज 3387 वोट मिले
    बांसवाड़ा विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार धीरजमल डिंडोर को सबसे ज्यादा 5009 वोट हासिल हुए
    डेगाना विधानसभा सीट से रणवीर सिंह को 1737 वोट
    बागीदौरा से जेडीयू उम्मीदवार बालाराम पटेल को 1267 वोट
    सुमेरपुर विधानसभा सीट से हेमराज माली को 1319 वोट हासिल हुए
    घाटोल से जेडीयू उम्मीदवार नाथूलाल सारेल को 912 वोट
    विद्याधर नगर से उम्मीदवार सुशील कुमार सिन्हा को 588 वोट
    भीम विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार बालू सिंह रावत को 417 वोट
    परबतसर सीट से उम्मीदवार किशनलाल को 281 वोट
    मालवीय नगर विधानसभा से उम्मीदवार भगवान दास को 161 वोट
    झोटवाड़ा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार नटवरलाल शर्मा को 199 वोट
    बगरू विधानसभा सीट से उम्मीदवार दौलत राम को केवल 671 वोट

ये भी पढ़ें- 5 राज्यों में करारी हार के बाद इन 5 सवालों को नजरअंदाज नहीं कर सकते नरेंद्र मोदी

छत्तीसगढ़ में जमानत जब्त

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 12 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. उसका कोई भी उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सका.

  • केसकाल विधानसभा सीट से उम्मीदवार विंदेश राणा को 2008 वोट
    बेमेतरा विधानसभा से उम्मीदवार चुरामन साहू को 1713 वोट
    खुज्जी विधानसभा सीट से उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह को 429 वोट
    कसडोल विधानसभा सीट से उम्मीदवार सहदेव दांडेकर को 440 वोट
    साजा सीट से उम्मीदवार रोहित सिन्हा को 204 वोट
    जांजगीर चंपा विधानसभा सीट से उम्मीदवार शिव भानु सिंह को 219 वोट
    पामगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार नंदकुमार चौहान को 378 वोट
    मनेंद्रगढ़ से उम्मीदवार फ्लोरेंस नाइटेंगल सागर को 361 वोट
    रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से उम्मीदवार जागेश्वर प्रसाद तिवारी को 80 वोट
    बेलतरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश कुमार साहू को 363 वोट
    कुरूद से उम्मीदवार रघुनंदन साहू को 347 वोट
    प्रेम नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार मालती बिहारी रजवाड़े को 608 वोट मिले