राष्ट्रपिता के पुतले को गोली मारनेवाली पूजा पाण्डेय और उसका पति गिरफ्तार

0
163
pooja pandey arrested

दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) के पुतले को गोली मारने वाली पूजा पाण्डेय अब जेल में है. हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा पाण्डेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली से नोएडा में एंट्री के वक्त उनकी गिरफ्तारी की गई. पूजा के साथ उनके पति अशोक पाण्डेय को भी गिरफ्तार किया गया. मामले में अलीगढ़ पुलिस ने कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गांधी के पुतले को मारी थी गोली

महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) की पुण्यतिथि के दिन उनके पुतले को पूजा पाण्डेय ने एयर पिस्टल से गोली मारी थी. इसके बाद एक वीडियो सामने आया था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. घटना के बाद से पूजा अंडरग्राउंड हो गई थी. आखिरकार बुधवार को उनकी गिरफ्तारी हो पाई. पुलिस पिछले कई दिनों से दिल्ली और नोएडा में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.

‘बड़े लोगों’ के साथ पूजा की तस्वीरें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) के पुतले पर सांकेतिक गोली चलाने की घटना के बाद हिन्दू महासभा की पूजा पाण्डेय की कई पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इन तस्वीरों में पूजा बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ नजर आ रही हैं. इनमें पूजा पाण्डेय मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के साथ भी दिख रही हैं.

पूजा पाण्डेय का बड़बोलापन

इससे पहले अगस्त में मीडिया से बातचीत में पूजा पाण्डेय ने कहा था कि वो नाथूराम गोडसे की पूजा करती हैं. जिस पर उन्हें गर्व है. नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) के हत्यारे नहीं थे. उन्हें भारतीय संविधान लागू होने से पहले सजा दी गई थी. पूजा का कहना था कि अगर नाथूराम गोडसे से पहले पैदा हुई होती तो मैं ही गांधी (Mahatma gandhi) को गोली मार देती. खुद को सामाजिक कार्यकर्ता और गणित की प्रोफेसर बताने वाली पूजा ने यह भी कहा था कि अगर आज भी कोई महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) पैदा होगा और देश बांटने की बात करेगा तो नाथूराम गोडसे भी इस पूण्य भूमि पैदा होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.