शर्मनाक! बिहार में गर्भवती बकरी के साथ बलात्कार, मौत
पटना: बिहार के पटना जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है. एक सिरफिरे युवक ने कथित तौर पर एक गर्भवती बकरी (goat) के साथ दुष्कर्म किया. बकरी (goat) की मालकिन के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार, तरवां मुसहरी निवासी महजनी देवी ने आरोप लगाया है कि उसकी गर्भवती बकरी (goat) को मंगलवार शाम मोहम्मद सिमराज ले गया और गांव के पास ही एक तालाब के पास उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में धुत था.
आरोपी गिरफ्तार
परसा बाजार के थाना प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि महजनी देवी के बयान के आधार पर इस मामले की एक प्राथमिकी परसा बाजार थाने में दर्ज कर ली गई है. आरोपी सिमराज को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मृत बकरी (goat) का पोस्टमार्टम और मेडिकल जांच कराने के लिए पटना के पशु चिकित्सालय भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक बोले- कुछ पर्यटक गोवा बीच पर हर लड़की को ‘उपलब्ध’ समझते हैं
उन्होंने बताया कि आरोपी मधेपुरा जिले का रहने वाला है और यहां दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. आरोपी को भी चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Comments