मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के डेब्यू को जहां फैस ने सराहा था। वहीं, अब फैंस उनकी छोटी सी गलती के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
अपने हार्ड कोर फेमिनिज्म से जानी जानें वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आने के बाद कंगना विवादों में घिर गई हैं।
इसे लेकर उनके ऊपर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं।
रेप जोक पर हंस कर फंसी कंगना
Dear Jim Sarbh/ Kangana Ranaut
Rape jokes are not funny. Rape is NOT a joke. If you tell or laugh at jokes about rape you are a part of the problem. https://t.co/Pk5bSB9zCr— ¯\_(ツ)_/¯ (@karishmau) May 15, 2018
Video got deleted so uploading it again.
Woke queen Kangana seen laughing at a rape joke here along with Jim Sarbh. Kangana had previously called out Salman for an insensitive rape remark.pic.twitter.com/B1lpIqy0Kg— Od (@odshek) May 15, 2018
Rape is a dark word. Let’s not water it down to describe a brutal gym session or a bad day at work or with a joke.@jimSarbh #KanganaRanaut have some sense before cracking such jokes !!
— Dhruvesh Shah ✨ (@dhruveshshahz16) May 17, 2018
दरअसल, कान्स फिल्म फेस्टिवल में कंगना रनौत की इमेज उस समय निगेटिव हो गई।
जब वह फिल्म पद्मावत फेम अभिनेता जिम सारभ के रेप जोक पर ठहाके लगाकर हंसने लगी।
इस पूरे माहौल को एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वायरल वीडियो देर रात हुई एक पार्टी का है। वीडियो मे जिम सारभ रेप पर जोक सुनाते नजर आ रहे हैं।
इस जोक में जिम शराब को छूने के बजाए बलात्कार को चुनने की बात कहते दिख रहे हैं।
जिसपर कंगना और वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
नाराज यूजर्स ने याद दिलाई पुरानी बात
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कंगना और जिम को आड़े हाथों लिया।
यूजर कंगना से सलमान खान के सुल्तान वाली बयान से जोड़ कर जबाव मांग रहे हैं। द
रअसल, जब सलमान खान की फिल्म सुल्तान रिलीज होने वाली थी।
इस फिल्म को लेकर सलमान कुछ ज्यादा ही सीरियस थे।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने अपनी फिजिकल ट्रेनिंग की तुलना रेप से कर दी थी।
कंगना ने इस बयान के खिलाफ बेबाकी से अपनी राय रखी थी और सलमान खान को काफी लताड़ लगाई थी।
अब कंगना खुद बलात्कार से जुड़े जोक पर जब हंसती नजर आई।
यह देखकर फैंस कंगना की क्लास लगाने के लिए आतुर हो गए हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि डियर जिम/कंगना रनौत, रेप को लेकर जोकर करना सही नहीं है।
रेप कोई जोक नहीं… अगर आप रेप पर जोक सुनाते हैं या हंसते हैं तो आप इस समस्या का हिस्सा हैं…
वहीं, एक यूजर ने लिखा कि सलमान के रेप पर दिए असंवेदनशील बयान के बाद कोसते नजर आए थे।
लेकिन अब वही मीडिया और फेमिनिस्ट्स ब्रिगेड कंगना के मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं…
[…] […]