दिल्ली। 6 साल के अफेयर के बाद दीपिका-रणवीर ने इटली के लेक कोमो में शादी कर ली। शादी की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जिसमें दूल्हा बने रणवीर की भी तस्वीर सामने आई है। शादी के कपड़े में रणवीर बेहद ही खूबसूरत दिख रहे हैं। रणवीर इस तस्वीर में गोल्डन कलर की शेरवानी पहने हुए हैं।
दीपिका पादुकोण की पहली तस्वीर
ये भी पढ़ें: ‘अच्छे दोस्त’ से पति-पत्नी बन गए दीपिका-रणवीर, इस वक्त आएगी शादी की पहली तस्वीर
इसके अलावा दुल्हन बनी दीपिका पादुकोण की भी पहली तस्वीर सामने आ गई है। इस तस्वीर में दीपिका अपनी मां उज्ज्वला के साथ हैं। इस तस्वीर में दीपिका साड़ी में नजर आ रही हैं। इस खास लम्हें के लिए दीपिका ने सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी पहनी है। दीपिका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई। हालांकि दोनों ने खुद से अभी तक शादी की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की है। क्योंकि जब शादी समारोह में मोबाइल नहीं लेकर आने का आदेश दिया गया था। उसके बाद उन लोगों ने कहा था कि तस्वीर लोगों से शेयर करूंगा।
रिश्तेदारों का फोटो आया सामने
इसके अलावे जो तस्वीरें हैं, उसमें दीपिका और रणवीर के परिवार के लोग आते जाते दिख रहे हैं। एक तस्वीर में रणवीर सिंह की बहन रीतिका भवनानी और उनके पिता जगजीत भवनानी नजर आ रहे हैं। वहीं, एक और तस्वीर में दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण मेहमानों के साथ शादी के वेन्यू पर जाते नजर आ रहे हैं।
बेंगलुरु और मुंबई में रिसेप्शन
दरअसल, इस शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी लोगों को ही बुलाया गया है। शादी के बाद दोनों बेंगलुरु में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन देंगे। बताया जा रहा है कि शादी के तुरंत बाद ही रणवीर अपनी आने वाली फिल्म सिंबा के प्रमोशन में बिजी हो जाएंगे जबकि दीपिका ऐसिड अटैक में बचीं लक्ष्मी अग्रवाल की बायॉपिक के लिए तैयारियां शुरू कर देंगी।
Comments