दिल्ली। गूगल ने 2018 के लिए फिर से अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल का ऐलान कर दिया है। इस बार 16 नवंबर से शुरू हुई ये सेल 26 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान गूगल के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। लेकिन किस चीज पर कितनी छूट मिल रही है, उससे पहले जान लेते हैं कि गूगल ब्लैक फ्राइडे सेल है क्या?
गूगल ब्लैक फ्राइडे सेल क्या है?
दरअसल, ब्लैक फ्राइडे एनुअल शॉपिंग बोनान्जा है जो कि सबसे पहले अमेरिका से शुरू हुई थी जो कि थैंक्स गिविंग डे के एक दिन बाद शुरू होता है। इस दिन रिटेलर्स कई ब्लैक फ्राइडे डील, स्पेशल डील, स्पेशल ऑफर क्रिसमस मार्केट के चलते पेश करते हैं। ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। विदेशों में ब्लैक फ्राइडे वर्ष की सबसे लोकप्रिय शॉपिंग हॉलिडे हैं। इस दिन दुनिया भर में बड़े-बड़े रिटेलर्स अपने प्रोडक्ट्स सेल के तहत छूट देते हैं। हर साल यह फेस्टिवल पूरे 10 दिन का होता है। ब्लैक फ्राइडे की वजह से ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर ट्रैफिक बहुत होती है।
स्मार्टफोन पर 50% तक की छूट
वहीं, अब इस दौरान छूट की बात करते हैं। गूगल ब्लैक फ्राइडे के दो पिक्सल स्मार्टफोन पर 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं। इसके अलावे अगर आप एक साथ 2 पिक्सल-3 या 3-एक्सएल खरीदते हैं तो आपको दूसरे पिक्सल फोन पर भारी छूट मिलेगी, यह ऑफर 21 नवंबर तक मान्य है।
गूगल की दूसरी पिक्सल डील 22 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। इस ब्लैक फ्राइडे ऑफर में पिक्सल-3 पर करीब 11 हजार रुपये और 3-एक्सएल पर 14 हजार 405 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। दरअसल, भारत में गूगल पिक्सल-3 के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 71 हजार रुपये और 128 जीबी वाले मॉडल की कीमत 80 हजार रुपये हैं। वहीं पिक्सल 3-एक्सएल के 64 जीबी वेरियंट की कीमत भारत में 83 हजार रुपये और 128 जीबी वाले मॉडल की कीमत 92 हजार रुपये है।
इसके बाद भी मिलेगा मौका
इसके साथ ही तीसरी पिक्सल डील सोमवार से शुरू होगी। जहां पिक्सल-3 या 3-एक्सएल खरीदने वाले कस्टमर को करीब 10 हजार 732 रुपये वाला google होम हब फ्री में दिया जाएगा। इसके साथ ही करीब 3 हजार 601 रुपये का गूगल स्टोर क्रेडिट भी मिलेगा। गूगल होम हब, स्मार्ट टीवी और होम मीनी जैसे कई अन्य प्रॉडक्ट्स पर भी छूट मिलेंगे।